Chocolate Beauty Routine : वैलेंटाइन डे बस कुछ ही दिनों में आने वाला है, ऐसे में सभी ने इस दिन को खास बनाने के लिए अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी होंगी. सर पर लड़कियों की बात करें तो अपने पार्टनर के सामने सबसे खूबसूरत दिखने के लिए वो अभी से प्रिपरेशन में जुट गई हैं.  कोई ग्लोइंग स्किन पाने के लिए पार्लर जा रहा है तो कोई घरेलू नुस्खों का सहारा ले रहा है.

 

पर अगर आप अपने बिजी शेड्यूल के चलते अपनी स्किन केयर नहीं कर पा रहे हैं तो टेंशन लेने की कोई बात नहीं है.  इस खबर में आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा स्किन केयर रूटीन जो आपके वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने में आपकी मदद करेगा.  इस रूटीन को फॉलो करते ही आपका चेहरा खिल उठेगा और आपकी स्किन ग्लो करने लग जाएगी.  हम बात कर रहे हैं चॉकलेट ब्यूटी रूटीन की. चलिए जानते हैं क्या है यह रूटीन और कैसे करना है फॉलो.

चॉकलेट के फायदे 


चॉकलेट पर की गई कई रिसर्च यह बताती हैं कि डार्क चॉकलेट स्किन के लिए बड़ी फायदेमंद होती है. इसमें कई प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्किन को अल्ट्रॉ वॉयलेट रेज़ से बचाते हैं और स्किन के कोलेजन को बूस्ट करते हैं. चॉकलेट को चेहरे पर अप्लॉई करने से स्किन चमकदार बनती है.

इस तरह करें चॉकलेट का इस्तेमाल 


1. चॉकलेट का फेस फैक 

 

फेस पैक बनाने की जरूरी सामग्री

कोका पाउडर - 1 बड़ा चम्मच 

दाल चीनी - 1 चुटकी 

शहद- 1 बड़ा चम्मच

 

ऐसे करें यूज 

कोका पाउडर में दाल चीनी और शहद को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें. इस मिश्रण को अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए अप्लॉई करें और फिर चेहरे को धो लें. इस पैक को यूज करने से आपका चेहरा चमकदार दिखने लग जाएगा साथ ही आपके दाग धब्बों की समस्या भी खत्म हो जाएगी. 

 

2. चॉकलेट वैक्स 

शरीर पर अनचाहे बाल किसी को भी अच्छे नहीं लगते हैं. ऐसे में इन्हें खत्म करने के लिए आप घर पर ही चॉकलेट वैक्स कर सकती हैं. चॉकलेट वैक्स बनाना कोई मुश्किल काम भी नहीं है. आपको सिर्फ सिंपल वैक्स में डार्क चॉकलेट को मैल्ट करना है और इस मेल्टेड लिक्विड को जगहों पर लगाकर वैक्स स्ट्रिप्स से रिमूव करना है.

 

3.फुट मास्क 

जरूरी सामग्री

एलोवेरा  जेल -1 छोटा चम्मच 

कोका पाउडर - 1छोटा चम्मच 

कॉफी पाउडर - 1 छोटा चम्मच 

 

ऐसे बनाएं फुट मास्क 


फुट मास्क बनाने के लिए तीनों चीजों को मिला लें और जो मिक्सचर बनेगा उससे पैरों को स्क्रब कर लें. स्क्रब करने के बाद पैरों को गुनगुने पानी में 10 मिनट के लिए डुबोकर रखें. इस प्रोसेस को हफ्ते में तीन से चार बार रिपीट करें. रिपीट करने पर आपको जल्द ही अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलने लग जाएंगे. आपकी पैरों की स्किन प्रोब्लम्स तो जैसे खत्म ही हो जाएगी.