वैलेंटाइन्स डे आने में बस अब कुछ ही दिन बाकी है. कपल्स इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. जब कभी भी वैलेंटाइन्स डे आता है, तो कुछ प्रेमीयों के लिए यह बहुत विशेष होता है, जबकि कुछ प्रेमीयों के लिए केवल भावना ही बनी रह जाती है. आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं तो अपने पार्टनर को कैसे खास महसूस करवा सकते हैं.
पसंद के कपड़े
आप अपने पार्टनर के साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं. वैलेंटाइन्स डे पर यह सबसे अच्छा होगा अगर आप उसके साथ रात का खाना खाएं और वीडियो कॉल के दौरान समान चीजें खाएं. उनके पसंद के कपड़े पहन कर बैठे. ऑनलाइन कई एक जैसे कपड़े मिलते हैं.
हैंडराइटेन पत्र
इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने पार्टनर को एक हैंडराइटेन पत्र भेज सकते हैं. यदि यह संभव नहीं है, तो आप उसे विशेष महसूस कराने के लिए सोशल मीडिया पर एक अच्छा पोस्ट कर सकते हैं. यदि आप चाहें तो उसके लिए कविता भी लिख सकते हैं.
सरप्राइज दें
यदि संभव हो तो उसके शहर पहुंचकर उन्हें सरप्राइज दें. इससे उन्हें बहुत खुशी होगी और आप दोनों को इस खास दिन को साथ में बिताने का एक अवसर मिलेगा.साथ ही आप बिना बताएं उनके घर या ऑफिस के नीचे पहुंच जाएं जब वह आपको अचानक से देखेगी तो उन्हें काफी अलग महसूस होगा.
खाना ऑर्डर करें
यदि आप वीडियो कॉल में रात का खाना साथ में नहीं खा पा रहे हैं, तो अपने पार्टनर की पसंद का खाना ऑर्डर कर दें. आप उसके शहर में हों या दूसरे शहर में आप उनके पसंददीदा रेस्तरां से खाना ऑर्डर कर सकते हैं. आप ऐसा करेंगे तो उन्हें खास महसूस करवा सकते हैं. साथ ही वो खाना अपने लिए भी ऑर्डर करके खा सकते हैं. एक साथ लेकिन अलग-अलग जगह से.
ये भी पढ़ें : Happy Rose Day 2024: रोज डे की शुरूआत कैसे हुई? इस दिन गुलाब क्यों दिया जाता है