जनवरी का महीना बस खत्म होने वाला है और फरवरी का महीना आने वाला है. इस महीने के शुरू होने से पहले ही कपल इस महीने का इंतजार करते हैं और अपने वैलेंटाइन वीक को खास बनाते हैं. फरवरी को प्यार का महीना बोला जाता है. वैलेंटाइन्स डे 14 फरवरी को मनाया जाता है, लेकिन इससे पहले एक हफ्ते तक वैलेंटाइन्स डे वीक होता है. इस हफ्ते को रोमांस का हफ्ता भी कहा जाता है. ऐसे में, चलिए जानते हैं वैलेंटाइन्स डे वीक में कौन-कौन से दिन आते हैं.
वैलेंटाइन डे का वीक (Valentine Week List 2024)
- 7 फरवरी– रोज डे, बुधवार
- 8 फरवरी – प्रपोज डे, गुरुवार
- 9 फरवरी – चॉकलेट डे, शुक्रवार
- 10 फरवरी – टेड्डी डे, शनिवार
- 11 फरवरी – प्रॉमिस डे, रविवार
- 12 फरवरी – हग डे, सोमवार
- 13 फरवरी – किस डे, मंगलवार
- 14 फरवरी - वेलेंटाइन डे, बुधवार
14 फरवरी को ही क्यों मनाते हैं ये खास दिन
वैलेंटाइन्स डे रोमन राजा क्लॉडियस के शासनकाल में शुरू हुआ था. सेंट वैलेंटाइन एक रोमन पादरी, ने पहली बार वैलेंटाइन्स डे का आयोजन किया था. इस दिन प्यार को व्यक्त किया गया था. उस नगर के राजा क्लॉडियस ने इसे स्वीकार नहीं किया. राजा क्लॉडियस का मानना था कि प्रेम आदमी की बुद्धिमत्ता को नष्ट कर देता है, इसलिए उन्होंने अपने सैनिकों और मंत्रियों को विवाह नहीं करने का आदेश दिया, लेकिन सेंट वैलेंटाइन ने इस आदेश का उल्लंघन किया और कई सैनिकों और मंत्रियों का विवाह कराया. जब राजा को इसके बारे में पता चला, वह बहुत क्रोधित हो गए और 14 फरवरी को सेंट वैलेंटाइन को मौत की सजा देने का आदेश दिया. इस दिन से हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे मनाना शुरू हुआ, सेंट वैलेंटाइन की याद में.
हर दिन है बेहद खास
- पहला दिन है रोज डे, जिसमें लोग एक दूसरे को गुलाबों के साथ अपने प्यार की भावनाओं को व्यक्त करते हैं.
- दूसरा दिन है प्रपोज डे, जिसमें कई लोग अपने पार्टनर से शादी के लिए प्रपोज़ करते हैं या अपने प्यार को व्यक्त करते हैं.
- चॉकलेट डे इस दिन लोग एक दूसरे को चॉकलेट्स भेजकर मिठाईयाँ बांटते हैं.
- इस दिन लोग एक दूसरे को टेड्डी बेयर्स भेजकर खुशी में रंग भरते हैं.
- प्रॉमिस डे पर कपल्स एक दूसरे को प्रॉमिस करते हैं.
- इस दिन कपल्स एक दूसरे को गले लगाकर अपनी देखभाल और प्यार का इज़हार करते हैं.
- ये सप्ताह का आखिरी दिन है किस डे, जिसमें कपल्स एक दूसरे को प्यार भरे किस देते हैं.
- सप्ताह का हाइलाइट दिन है वैलेंटाइन्स डे, जिसमें लोग अपने प्यार को खास तौर से मनाते हैं.
ये भी पढ़ें : वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को ले जाना चाहते है गोवा, एकदम सस्ते में ये पल को बनाएं खास