Marriage Advice : बॉलिवुड के हैंडसम हंक वरुण धवन (Varun Dhawan) ने कुछ ही समय पहले अपनी लान्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) के साथ सात फेरे लिए हैं. उनकी शादी से ज़्यादा चर्चा उनकी शादी करने के अंदाज़ की रही थी. ज़्यादा धूम-धड़ाके को तवज्जो न देकर उन्होनें सिंपल तरीके से ही अपने करीबियों के बीच शादी करना ठीक समझा. वरुण ने खुद बताया था कि वो अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना ही पंसद करते हैं और इसीलिए उन्होंने बहुत ही शांति से शादी करना सही समझा. हालांकि कई सेलेब्स अपनी शादी को काफी अच्छे से,धूम-धाम से सेलिब्रेट करते हैं लेकिन वरुण ने सिंपल शादी कर के न सिर्फ अच्छे से इंजॉय किया बल्कि कई लोगों को मैसेज भी दिया.
कई लोगों ने चुना वरुण का रास्ता-
वरुण की तरह ही अब कई यंगस्टर्स कम लोगों में ही शादी करना पसंद करते हैं. कोरोना के आने के बाद ही इसका ट्रेंड शुरू हुआ था और अब ये लोगों की पसंद बनता जा रहा है. ज़्यादातर लोग अब या तो मंदिर में या कम लोगों में या फिर कोर्ट में शादी करने को ही सही मान रहे हैं.
खर्चे की भी होती है बचत-
जहां पहले शादी में एक मोटी रकम लग जाया करती थी, कई लोग कर्जे तक में आ जाते थे अब उससे भी बचाव हो रहा है. कम लोगों में शादी करने से लोग उतना ही इंजॉय भी कर रहे हैं जितना पहले करते थे और पैसे की भी बचत हो रही है.
पूरी दुनिया को पसंद आ रहा है ये तरीका-
जब कोरोना आया और कम लोगों में शादियां होने लगीं तब किसी ने ये सोचा भी नहीं था कि इस तरह की शादियों को दुनिया भर में पसंद किया जाएगा. अब इसका ट्रेंड पूरी दुनिया में है. ज़्यादातर लोग ऐसी ही शादियों को प्राथमिकता दे रहे हैं. ये सिंपल होने के साथ-साथ बजट फ्रैंडली भी है.