वास्तु टिप्स : हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो. घर बनाने के लिए इंसान कड़ी मेहनत करता है. एक एक पैसा जोड़ता है. लेकिन इतना सब करने के बाद भी व्यक्ति का ये सपना पूरा नहीं हो पाता है. कोई न कोई अड़चन बनी ही रहती है.


कई बार देखा गया है कि लोग मकान बनाने के लिए जमीन तो खरीद लेते हैं लेकिन उस पर मकान नहीं बना पाते हैं. मकान बनाने में कोई न कोई बाधा बनी ही रहती है. कभी धन की कमी सामने आ जाती है या फिर कोई समस्या जिसके के कारण मकान बनाने में अक्सर दिक्कत आ जाती है.


Hast Rekha: जब हाथ में होगी ये रेखा, तभी पूरी होगी विदेश जाने की इच्छा


प्लाट खरीदने के बाद चाहकर भी उस पर मकान नहीं बना पा रहे हैं तो कहीं न कहीं ये वास्तु का भी दोष हो सकता है. जब ऐसी समस्या सामने आने लगे तो व्यक्ति को उस खाली प्लाट में अनार का एक पौधा लगा देना चाहिए. लेकिन पौधा एक खास नक्षत्र में ही लगाया जाए तभी पूरा लाभ मिलेगा. सभी नक्षत्रों में सबसे अच्छा नक्षत्र पुष्य नक्षत्र को माना गया है. खाली प्लाट पर पुष्य नक्षत्र में ही अनार का पौधा लगाना चाहिए. पौधा लगाने से मकान बनाने में आ रही बाधा दूर होगी.


Janam Kundli: 'पितृ दोष' जिस व्यक्ति की कुंडली में होता है उसे जीवन में उठानी पड़ती है यें समस्याएं