Vastu Tips: घर में जब दिखाई देने लगें ये लक्षण तो समझ लेना चाहिए कुछ तो गड़बड़ है
घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं होनी चाहिए. नकारात्म ऊर्जा होने से इस तरह की दिक्कत सामने आती हैं. अगर ये लक्षण नज़र आने लगें तो समझ लेना चाहिए कि घर में नकारात्म ऊर्जा है.
वास्तु टिप्स: घर की शांति जब नष्ट हो जाए और कलह का वातावरण बन जाए तो समझ लेना चाहिए कि घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर चुकी है. घर में जब नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है तो कई प्रकार की समस्याएं खड़ी हो जाती हैं और घर के सदस्यों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ऐसे पहचाने घर की नकारात्म ऊर्जा को
घर में जब धन की कमी होने लगे. घर से बीमारी नहीं जाती है. कोई न कोई सदस्य बीमार बना रहता है. व्यापार और नौकरी में भी परेशानी आने लगती है. मानसिक तनाव की स्थिति बनी रहती है. छोटी छोटी बात पर विवाद की स्थिति खड़ी हो जाती है. घर में नुकसान होने लगता है. अनचाहे खर्चों में बढ़ोत्तरी होने लगती है. इस तरह की अगर दिक्कत महसूस होने लगें तो समझ लेना चाहिए कि घर में कोई नकारात्मक ऊर्जा है.
इन चीजों पर ध्यान दें
घर में अगर नल से पानी टपकता रहता है तो उसे फौरन ठीक कराएं. सूरज ढलने के बाद घर में झाड़ू न लगाएं. शाम को घर में पूजा करें और घर के मुख्य दरवाजे के बाहर एक दीपक जरूर जलाएं. घर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें. सुबह सूरज की पूरी रोशनी घर के प्रत्येक कोने में पहुंचनी चाहिए. रात्रि में झूठे बर्तन रसोई में न छोड़ें.
नकारात्म ऊर्जा को दूर करने के ये हैं उपाय
घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. पूजा करने के बाद घर के प्रत्येक कोने में गंगाजल का छिड़ाकव करें. धूप और अगरबत्ती का धुआं करें. घर में भगवान श्रीराम की ऐसी फोटो लगाएं जिसमें पूरा परिवार और हनुमान जी बैठे हुए दिखाई दें. घर में तुलसी का पौधा लगाएं. एकादशी का व्रत रखें. इन उपायों को करते हैं तो काफी हद तक घर से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है.
Vastu Tips: रात के समय नहीं फेंकना चाहिए कचरा, लक्ष्मी होती हैं नाराज