इंटरनेट पर एक बार फिर फूड की विचित्र रेसिपी ने हंगामा खड़ा कर दिया है. इस बार फूड का नया मिश्रण सरहद पार से आया है. पाकिस्तान के कराची में बिरयानी पर चॉकलेट की चटनी को बेचा जा रहा है. इससे पहले इंटरनेट पर स्ट्रॉबेरी बिरयानी, चॉकलेट मैगी, मैगी लड्डू जैसी कुछ अजीब डिश वायरल हो चुकी हैं. लेकिन अब इंटरनेट यूजर के बीच सुर्खियां बननेवाली स्पेशल चॉकलेट बिरयानी है. डिश ने इंटरनेट यूजर को भ्रमित कर दिया है और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग हैरान हैं. चॉकलेट चटनी बिरयानी का वीडियो पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल एफएचएम पाकिस्तान की तरफ से शेयर किया गया है और आरसीबी के नाम पर दुकान का नाम रखा गया है. 


इंटरनेट पर अजीब फूड रेसिपी ने मचाया तूफान 


वायरल वीडियो में लाजवाब चिकन बिरयानी से भरी हुई प्लेट को देखा जा सकता है, लेकिन दुकानदार जब चॉकलेट की चटनी उड़ेलता है, तो ये आंखों के लिए अजीब नजारा था. दुकानदार को रिपोर्टर एक प्लेट स्पेशल चॉकलेट बिरयानी का स्वाद चखने के लिए ऑर्डर देता है. दुकानदार बिरयानी से भरी प्लेट उसे परोसता है लेकिन उसके ऊपर चॉकलेट की चटनी भी डालता है. रिपोर्टर डिश का आनंद उठाते हुए कहता है, "कुछ भी नहीं खाया आपने, अगर ये नहीं खाया तो."



 


एक मिनट के लंबे वीडियो में रिपोर्टर खाते हुए बिरयानी की तारीफ करता है. फिर पूछता है, "शेफ किधर गए मुझे इसके हाथ चूमने हैं भाई." वीडियो के अंत में रिपोर्टर लोगों से दुकान पर आकर चॉकलेट बिरयानी डिश को आजमाने की अपील करता है. यूट्यूब पर अपलोड होने के बादे वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. न सिर्फ यूट्यूब पर बल्कि दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया जा रहा है. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, लोग बिरयानी की बेइज्जती देखकर खुद को रोक नहीं पाए.


बिरयानी की बेइज्जती देख भौंचक्के रहे गए लोग


कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपनी-अपनी राय दी. किसी ने कहा, "कीड़े पड़ेंगे तुझे." दूसरे यूजर ने हैरानी जताते हुए लिखा, "चॉकलेट बिरयानी. सचमुच पसंद है? अब वो दिन बाकी है जब वनीला पुलाव बनेगा." दिलचस्प बात ये है कि दुकान का नाम आरसीबी होने की वजह से भी रिएक्शन मिला. एक अन्य ट्विटर यूजर ने सलाह देते हुए कहा कि उसने चटनी को बिरयानी पर डालने के बजाए चॉकलेट के साथ पकाने की कोशिक की होती, तो ये ज्यादा मजेदार होता.


Diabetes Control: डायबिटीज के मरीज को कॉफी पीनी चाहिए या नहीं? जानिए फायदे और नुकसान


Health Tips: आपके बाथरूम से फैल सकती हैं बीमारियां, इन 5 चीजों को तुरंत हटा दें