How To Remove Rust: हमारे घर में ऐसे कई लोहे से जुड़े सामान और स्टेनलेस स्टील पड़े होते हैं, जिनका जंग लगने की वजह हम दोबारा इस्तेमाल नहीं कर पाते. हम इन चीज़ों को या तो बेकार के कामों के लिए इस्तेमाल करते हैं या फिर फेंक देते हैं. लोहे में अक्सर जंग लगने की समस्या देखी जाती है. लोहे के साथ-साथ स्टेनलेस स्टील में भी कई बार जंग लग जाता है.


जंग लगने की वजह से ये चीज़ें या बर्तन हमारे उपयोग से बाहर हो जाते हैं. हालांकि अब से आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे घरेलू तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप किसी भी बर्तन या लोहे की वस्तु से आसानी से जंग के दाग हटा सकेंगे और उन्हें पहले की तरह ही वापस पा सकेंगे. आइए जानते हैं उन हैक्स के बारे में...


इन हैक्स की मदद से हटाएं जंग के निशान


1. आलू और डिश सोप स्क्रब: फ्राइंग पैन से जंग के निशान को हटाने के लिए आप आलू और डिश सोप (साबुन) स्क्रब का इस्तेमाल करें. आलू में ऑक्सालिक एसिड मौजूद रहता है, जो जंग के दाग को हटाने में कारगर है. आपको सबसे पहले एक आलू को आधा काट लेना है. फिर कटे हुए आलू को किसी लिक्विड साबुन में डुबाएं और दाग पर रगड़ कर उसे हटा दें. अगर आपके बर्तन पर ज्यादा जिद्दी जंग लगे हुए हैं तो आप थोड़ा सा नमक भी मिला सकते हैं. 


2. बेकिंग सोडा और नींबू का रस: बेकिंग सोडा घर में मौजूद कई चीज़ों पर लगे दागों को हटाने में मददगार होता है. यहां तक कि दांतों के पीलेपन को दूर करने के लिए भी कई लोग बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करते हैं. बेकिंग सोडा की एक्सफोलिएटिंग क्वालिटी वस्तुओं से जंग को आसानी से हटा सकती है. आप पहले नींबू का रस और बेकिंग सोडा को मिलाकर एक मिक्सचर तैयार कर लें. इस मिक्सचर को तैयार करने के बाद इस पेस्ट को जंग वाली जगह पर लगाएं. इस पेस्ट को उस जगह पर कम से कम 20 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर इसे क्लीनिंग ब्रश से साफ कर लें.


3. सफेद सिरके का इस्तेमाल: जंग को हटाने के लिए आप नींबू, बेकिंग सोडा और आलू के अलावा सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. सफेद सिरके की मदद से जंग के किसी भी निशान को आसानी से हटाया जा सकता है. इसके लिए आपको एक बर्तन में पानी लेना है और फिर इसमें दो से तीन चम्मच सिरका डालना है. अगर आपके पास स्पे बॉटल है तो इस सिरके वाले पानी को उसमें भर लें और फिर जंग वाली जगह पर स्पे करें. स्पे करने के बाद इसे 10-15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. फिर क्लीनिंग ब्रश या सैंडपेपर की हेल्प से इसे साफ कर लें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: जल्दी कर लें शादी! मैरिड पुरुषों का दिल होता है हेल्दी, इस 'खतरनाक' बीमारी का नहीं रहता खतरा