नई दिल्ली: जीक्यू इंडिया ने 40 साल की कम उम्र से 50 प्रभावशाली युवा भारतीयों की सालाना सूची जारी की है जिसमें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से विराट कोहली, आलिया भट्ट, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन, केशव सूरी, प्रभात चौधरी, तापसी पन्नू और मिथिला पालकर इत्यादि जैसे शीर्ष नाम शामिल हैं. यह सालाना मोस्ट अवेटेड पावर लिस्ट उन युवा प्रभावकों की उपलब्धियों का सम्मान करती है जिन्होंने अपनी उपलब्धियों के साथ गहरी छाप छोड़ते हुए एक मुकाम हासिल कर लिया है.


भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी उपलब्धियों के साथ देश को गर्व महसूस करवाते रहे हैं. देश के सबसे अधिक फीस लेने वाले एथलीट, स्टाइलिश स्पोर्ट्स स्टार ने साल की पावर लिस्ट में सफलतापूर्वक अपनी जगह बना ली है.





इस साल फिल्म 'राज़ी' में अपने दमदार अभिनय से जीत लेने वाली आलिया भट्ट का नाम भी इस सूची शामिल में हो गया है. 'गुल्ली बॉय', 'ब्रमहस्त्र' और 'कलंक' में रोचक परफॉर्मेंस की प्रतीक्षा करते हुए, जीक्यू इंडिया ने युवा एचीवर की तारीफ की है.


आयुष्मान खुराना के लिए 'अंधाधुध' और 'बधाई हो' जैसी सुपरहिट फिल्मों के साथ यह एक शानदार साल रहा है. अब वह एक और नई फिल्म 'ड्रीमगर्ल' के साथ मनोरंजन करने के लिए तैयार है. एक प्रतिभावान सिंगर और एक्टर की प्रशंसा करते हुए, जीक्यू इंडिया आयुष्मान की उपलब्धियों से खासा प्रभावित है.





वरुण धवन जो अपनी मसाला फिल्मों के लिए जाने जाते हैं उन्होंने इस साल बेहद भावुक भूमिका निभा कर पावरलिस्ट में अपनी जगह बना ली है. इंडस्ट्री से सबसे प्रभावशाली नाम में से एक, प्रभात चौधरी पिछले चार सालों से पावर लिस्ट में अपनी जगह बनाये हुए हैं. बॉलीवुड में अधिकतम ए-लिस्टर्स स्टार्स को संभालते हुए, प्रभात को सबसे सटीक ब्रांड रणनीतिकारों में से एक माना जाता है. उन्होंने अपनी डिजिटल मार्केटिंग उद्यम एंट्रॉपी के लिए रिलाइंस के साथ साझेदारी की है जो पहले से ही भारत के कुछ सबसे बड़े सोशल मीडिया एकाउंट को संभालने में कामयाब रहा है.


करण अनुष्मान, अनन्या बिड़ला, नयनथारा, पार्वती आकाश अंबानी भी 2018 की पावरलिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल रहे है.