Parents Love : अपनी बेटी Vamika को Virat Kohli नहीं दे सकते ये खुशी, खुद भारी मन से बताया
Family Love : विराट वामिका के कदमों में दुनिया रख देने की कोशिश करते हैं लेकिन इतनी अच्छी परवरिश करने के बावजूद विराट को एक चीज़ मिसिंग लगती है जो कमी वो कभी पूरी नहीं कर पाएंगे.
Family Love : बेटी अपने पिता की जान होती है. एक पिता सच में अपनी बेटी को परियों की तरह पालता है और कुछ ऐसी ही परवरिश कर रहे हैं विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी बेटी वामिका (Vamika) की. विराट वामिका के कदमों में दुनिया रख देने की कोशिश करते हैं लेकिन इतनी अच्छी परवरिश करने के बावजूद विराट को एक चीज़ मिसिंग लगती है जो कमी वो कभी पूरी नहीं कर पाएंगे.
विराट को है किस बात का दुख-
दरअसल 2006 में विराट कोहली के पिता की मौत कार्डिएक अरेस्ट से हो गई थी और एक इंटरव्यू में विराट ने भारी मन से कहा था कि उन्हें बहुत दुख है कि वो उनकी बेटी वामिका को नहीं देख पाए. विराट का मानना था कि अपनी बेटी की ज़िंदगी में एक दादा की कमी को कभी भी पूरा नहीं कर पाएंगे जिसका उन्हें बेहद दुख रहेगा.
ये भी पढ़ें- Relationship Tips : एक Interview में Sridevi ने किया था खुलासा, बेटियों को लेकर करने वाली थीं ये गलती
ग्रैंड पेरेन्ट्स जैसा प्यार और कहां ?
विराट का इस बात पर उदास होना जायज़ है. दरअसल एक बच्चे के लिए उसके दादा-दादी और नाना-नानी का प्यार कितना खास होता है ये तो वही जान सकते हैं जिन्होनें अपने ग्रैंड पेरेन्ट्स के साथ समय बिताया है. उनकी परवरिश और उनका निस्वार्थ भाव साथ ही एक बरगद के पेड़ सी छत्रछाया इतनी खास होती है जैसी किसी भी और रिश्ते में नहीं होती.
ग्रैंड पेरेन्ट्स के अनुभव आते हैं बहुत काम-
हमारे ग्रैंड पेरेन्ट्स के अनुभव हमारी ज़िंदगी में बेहद ज़रूरी होते हैं. उन्हें लाइफ का काफी एक्सपीरिएंस होता है जो हर मोड़ पर हमारे काम आता है. इतना ही नहीं हमें अपनी फैमिली का पूरा इतिहास भी अपने ग्रैंड पेरेन्ट्स से ही जानने को मिलता है.