दीपिका पादुकोण की तरह चाहते हैं पतली कमर, तो अपनाएं उनके सीक्रेट!
अगर आप नैचुरल तरीके से खुद को फिट रखना चाहते हैं तो दीपिका की तरह रोजाना डांस करें. ऐसा आप तब भी कर सकते हैं जब आपके पास योगा या एक्सरसाइज के लिए वक्त ना हो. इससे आप फन भी करेंगे और आपकी टमी भी फ्लैट हो जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहर लड़की का सपना बॉलीवुड हीरोइनों की तरह स्लिम दिखना है और जब बात हो बॉलीवुड हीरोइन दीपिका पादुकोण की तो कौन नहीं दीपिका पादुकोण की तरह स्लिम और फिट दिखना चाहेगा. अगर आप सचमुच दीपिका की तरह फिट और स्लिम दिखना चाहती हैं तो आज हम आपको उनके कुछ फिटनेस सीक्रेट्स बता रहे हैं.
अपने टैलेंट और ब्यूटी के लिए दीपिका पादुकोण इंटरनेशल लेवल पर अपनी पहचान बना चुकी हैं. अब हर कोई ये जानने का इच्छुक है कि आखिर कैसे दीपिका इतनी फिट दिखती हैं?
रोजाना सुबह उठकर अपनी बॉडी स्ट्रेच करें. और वर्कआउट सेंशन लें. इससे बैली मसल्स वापिस शेप में आ जाएंगी.
फिट रहने का एक और सीक्रेट है कि आप अधिक से अधिक वॉक करें.
बैली मसल्स के लिए सबसे अच्छी एक्सरसाइज है टमी क्रंचेस करना. रोजाना टमी क्रंचेस करें इससे जल्द ही आपकी टमी फ्लैट हो जाएगी.
दीपिका पादुकोण का पहला फिटनेस टिप्स यही है कि वे फिटनेस को लाइफ का जरूरी हिस्सा मानती हैं और इसे अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या में शामिल करती हैं.
ये तो आप जानते ही हैं कि अगर टमी के आसपास बहुत ज्यादा फैट जमा होता है तो इसका आपकी सेहत और दिमाग दोनों पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ता है. बैली फैट के कारण आप ना सिर्फ मोटापे का शिकार होते हैं बल्कि आपको कई और गंभीर समस्याएं जैसे डायबिटीज, हार्ट प्रॉब्लम्स, स्ट्रोक यहां तक की कैंसर होने का भी खतरा रहता है. ऐसे में आपको अपनी डायट और फिटनेस रूटीन मेंटेन करना बेहद जरूरी है.
अगर आप दीपिका पादुकोण की तरह नैचुरली फ्लैट टमी चाहते हैं तो आपको रोजाना कम से कम 30 मिनट तक योगा करना चाहिए. योगासन खासतौर पर वहीं करें तो टमी को कम करने में मदद करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -