रिलेशनशिप को चलाना चाहते है लंबा? जानें ये खास सीक्रेट
प्यार को लंबे समय तक बरकरार रखना कोई आसान काम नहीं है. इसके पीछे छोटी-छोटी बहुत कोशिशें जारी रखनी पड़ती हैं जो दोनों तरफ से होनी जरूरी हैं.
आजकल के समय में रिलेशनशिप जितने जल्दी बनते हैं उतनी ही जल्दी टूट भी जाते हैं. प्यार को लंबे समय तक बरकरार रखना कोई आसान काम नहीं है. इसके पीछे छोटी-छोटी बहुत कोशिशें जारी रखनी पड़ती हैं जो दोनों तरफ से होनी जरूरी हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे खास टिप्स के बारे में जिसकी मदद से आप अपने प्यार को लंबे समय तक बनाए रख सकते हैं.
सकारात्मक बातें याद रखें- रिश्ते जब अपने हों, दिल के करीब हों, खास हों तो ऐसे में उम्मीदें बहुत बढ़ जाती हैं. उनकी छोटी से बातों का बुरा भी जल्दी मानते हैं. ऐसे रिश्तों से हमें सकारात्मक बातों पर ध्यान देना चाहिए. अगर आप अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने में दिलचस्पी रखते हैं तो पार्टनर की अच्छी बातों को याद रखें. सिक्के के दोनों पहलुओं पर गौर करना बेहद जरूरी होता है.
पार्टनर को गले लगाएं- इंटिमेसी रिलेशन का एक जरूरी और महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. अपने पार्टनर को थोड़ी देर के लिए गले जरूर लगाएं. प्यार भरा एक 20 सेकेंड का हग ऑक्सीटोसिन हार्मोन रिलीज करने के लिए अच्छा विकल्प है. जादू की झप्पी तनाव को कम करती हैं. इसे रिलेशनशिप और मजबूत बनता है.
जल्दी माफी मांगें- कपल्स के रिश्ते भले प्यार, विश्वास, अपनेपन और इंटिमेसी के होते हैं लेकिन झगड़ने के बाद तुरंत माफी की भी आदत डालें. छोटी सी बात पर बातचीत बंद कर देना. अपने दिल की बात बिना कहे ही रोते रहना या दूसरे के बारे में सिर्फ नेगेटिव सोचना रिश्ते को बिगाड़ने का काम करती हैं. इसके बजाए, तुरंत सॉरी बोलना और इसे एक्सेप्ट करना सीखें.
क्या आपने अपने लिए सही पार्टनर को चुना है? इन बातों से जानें
देर से शादी करने के होते हैं ये नुकसान, जानें क्या है सही उम्र