कम खर्च में घूमना चाहते हैं विदेश? ये है वो जगह जहां जाना आपके बजट में होगा फिट
नेपाल की राजधानी बेहद ही खूबसूरत है. यहां के बौद्ध स्तूप दुनियाभर में मशहूर हैं. आप दिल्ली से फ्लाइट ले रहे हैं तो आराम से 12 हजार से लेकर 15 हजार में घूम सकते हैं.
विदेश घूमना हर किसी को पसंद होता है लेकिन विदेश घूमने में काफी पैसे भी खर्च होते हैं. ये सोचकर अक्सर लोग अपनी ट्रिप कैंसल कर सकते हैं. हालांकि, इस मामले में थोड़ी स्मार्ट प्लानिंग की जाए तो विदेश यात्रा भी सफल हो सकती है. ऐसे कई देश हैं जिनकी यात्रा लगभग एक लाख रुपये में पूरी की जा सकती है. इसमें फ्लाइट से लेकर खाने और रहने का खर्चा भी शामिल है तो चलिए जानते हैं कौन-कौन सी है वो जगह.
नेपाल
विदेश सैर-सपाटे का मजा लेने चाहते हैं तो काठमांडू जरूर जाएं. नेपाल की राजधानी बेहद ही खूबसूरत है. यहां के बौद्ध स्तूप दुनियाभर में मशहूर हैं. आप दिल्ली से फ्लाइट ले रहे हैं तो आराम से 12 हजार से लेकर 15 हजार में घूम सकते हैं.
सिंगापुर
सिंगापुर पर्यटकों की पसंदीदा जगह है. यहां की नाइट लाइफ पूरी दुनिया में मशहूर है. दक्षिण एशिया में मलेशिया और इंडोनेशिया के बीच स्थित है. दिल्ली से सिंगापुर तक की फ्लाइट आपको दस हजार में बड़े आराम से मिल जाएगी. एक लाख में आप विदेश घूमने का सपना पूरा कर सकते हैं.
यूएई
सस्ती इंटरनेशनल हॉलिडे लिस्ट में यूएई में दुबई सबसे पहले होता है. कम कीमत में दुबई आसानी से घूम सकते हैं. यहां का सबसे आकर्षण केंद्र बुर्ज खलीफा है. यहां आप 25 हजार रुपये में आसानी से घूम सकते हैं.
इंडोनेशिया
विदेश में हनीमून मनाने की इच्छा रखने वालों के लिए इंडोनेशिया में बाली बेस्ट प्लेस है. यहां कि खूबसूरत मंदिर और प्लेस आपका दिल जीत लेगी. कम बजट में आप बाली आसानी से घूम सकते हैं. दिल्ली से फ्लाइट से जाने पर 8 घंटे लगते हैं.
ये भी पढ़ें –
कुंडली मार हिरण को जिंदा निगलने की कोशिश करता दिखा अजगर, जान जोखिम में डाल शख्स ने बचाई जान