Winter Bedroom Tips: सर्दियों के मौसम में ठंड से बचने के लिए लोग न जाने क्या-क्या उपाय करते हैं. कई लोग अंगेठी का सहारा लेते हैं, कुछ हीटर तो कुछ ब्लोअर के जरिए कमरे को गर्म रखते हैं. अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो आप ज्यादा देर हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योकि के स्वाथ्य के लिए फिर हानिकारिक साबित होने लगता है. कई लोग ऐसे भी हैं, विशेषकर बुजुर्ग जो गैजेट के बिना कमरे को गर्म रखने के लिए अंगेठी का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि कई बार कमरे में देर तक अंगेठी रखने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां और रात को नींद आते वक्त बेचैनी हो सकती है. हीटर-ब्लोअर जहां एक ओर आम आदमी का बिजली का बिल बढ़ाते हैं तो दूसरी तरफ अंगूठी रखना किसी खतरे से खाली नहीं है. ऐसे में अगर आप नेचुरली अपने बेडरूम या किसी अन्य कमरे को सर्दियों के मौसम में ठंडा रखना चाहते हैं तो आज हम कुछ ऐसे आईडिया आपको बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप ये आसानी से कर पाएंगे. 


इन तरीकों को अपनाने से न तो आपका पैसा खर्च होगा और न ही जान-मान का कोई खतरा रहेगा. यानी ये पूर्ण रूप से सुरक्षित है.


दोपहर की धुप के लिए खोलें खिड़कियां 


सर्दियों में दिन के वक्त बेडरूम की खिड़कियों को खुला रखे जिससे सूर्य की किरणें कमरे के अंदर आ सके. ये नेचुरल हीटर की तरह काम करेंगे. ध्यान रखें, कुछ घंटे बाद या शाम होने से पहले खिड़कियों को जरूर बंद कर दें जिससे कमरे की गर्माहट बने रहे और शाम की ठंडी हवा अंदर न आ पाएं. दोपहर के समय ज्यादा से ज्यादा धूप के लिए खिड़कियों को खुला रखें, इससे आपका बेडरूम पूरी रात गर्म रहेगा. 


बैडरूम में सभी सदस्यों को बिठाएं 


बेडरूम को गर्म रखने के लिए कमरे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बुलाएं या परिवार के सभी सदस्यों को वहां बैठाएं. दरअसल, हम ऑक्सीजन लेने के बाद कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं. कार्बन डाइऑक्साइड के कारण हमारी सांसे गर्म रहती है. बेडरूम में जितने ज्यादा लोग होंगे उसका तापमान उतना ही  अच्छा रहेगा और आपको ठंड कम लगेगी. ये आइडिया कुछ हद तक आप को सर्दी से बचाएगा. 


बदल लें बैडरूम लाइट्स 


नेचुरली बेडरूम को गर्म रखने के लिए यहां की लाइट्स को बदल दीजिए. यानी ऐसी लाइट बेडरूम में लगा दीजिए जो वार्म कलर की हो, जैसे लाल या पीली.  ऐसे कलर के बल्ब से निकलने वाली तेज हीट कमरे को गर्म रखने में मदद करेगी. 


 बाथरूम का दरवाजा 


जब आप सर्दियों में नहाने के लिए जाते हैं तो आपने ये बात गौर की होगी कि बाथरूम में गर्म पानी से नहाने पर अंदर भाप बन जाता है और गर्माहट महसूस होती है. ये इसलिए होता है क्योंकि हमारी बॉडी की हीट और गर्म पानी से निकली हीट बाथरूम के वातावरण को गर्म कर देती है. ऐसे में अगर नहाते वक्त आप बाथरूम का थोड़ा दरवाजा खुला रखते हैं तो ये भी आपके बेडरूम को गर्म रखने में कुछ हद तक मदद करेगा. 


NOTE- ये लेख केवल सामान्य जानकारी प्रदान करता है. abplive इसकी पुष्टि नहीं करता.