Wash News Clothes: शॉपिंग करना, नए नए कपड़े पहनना किसे पसंद नहीं होता. आप भी अक्सर बाजार जाते होंगे. शॉपिंग करके जब घर वापस आते होंगे. तो, सबसे पहले नए कपड़े ट्राई करते होंगे. उसके बाद उन्हें पहन कर दिनभर के लिए घर से बाहर निकलने में भी देर नहीं लगती होगी. नए कपड़े आमतौर पर पहनने के बाद यही माना जाता है कि आप एक फ्रेश पीस कैरी कर रहे हैं. पर, ये सच नहीं है. नए कपड़ों में भी बीमारी के कई जर्म्स होते हैं. जो आपको बीमार बना सकते है. इसलिए नए कपड़े लेने के बाद उन्हें पहनने से पहले धो लेना जरूरी है. जानिए क्यों और कितना खतरनाक है नए कपड़े बिना धोए पहन लेना.


पहले हुआ होगा ट्रायल


कोई भी नया कपड़ा लेने जाता है तो एक ही बार में कई कपड़े ट्राई करके जरूर देखता है. उसके बाद उनमें से एक या दो पीस खरीदता है. अब जरा सोचिए आपके खरीदने से पहले उस पीस को कितने ही लोगों ने ट्राई किया होगा. कोई पसीने से तर होगा. किसी को किसी तरह की  बीमारी भी हो सकती है. ऐसे में आप अनजाने में ही जाने कितने ही जर्म्स के शिकार हो सकते हैं.


ऐसा भी होगा संक्रमण


नए कपड़ों से और भी कई तरह का संक्रमण हो सकता है. क्योंकि नया कपड़ा फैक्ट्री से बनकर सीधे आउटलेट पर पहुंचता है. इस पूरी प्रक्रिया में कपड़ा बहुत से हाथों से गुजरता है. उनमें से किस को कौन सा संक्रमण होगा कहा नहीं जा सकता. इसलिए कपड़ा धो कर पहनने में समझदारी है.


केमिकल्स का उपयोग


नए कपड़े लेते समय आपने भी नोटिस किया होगा उनकी महक ही अलग होती है. दरअसल कपड़े की पैकिंग के वक्त उनमें कुछ कैमिकल्स का उपयोग होता है ताकि उनमें कीड़ा न लगे. हो सकता है उस कैमिकल से आपको किसी तरह की एलर्जी हो. इसलिए नया कपड़ा धो लेना बेहतर होगा.


डाई वाले कपड़े जरूर धोएं


कई कपड़े डाई की प्रक्रिया से भी गुजरते हैं. ऐसे कपड़े पहली धुलाई में रंग  जरूर छोड़ते हैं. इन कपड़ों को बिना धोएं पहनने का मतलब है कि आप सीधे सीधे डाई वाले कैमिकल्स के संपर्क में आ रहे हैं. ऐसे कपड़ों को कम से कम नमक के पानी में ही धो कर पहनना चाहिए.


और पढ़ें


मानसून में बच्चों के टिफिन में रखें ये हेल्दी रेसिपी, छू भी नहीं सकेगा मौसमी संक्रमण


अस्थमा ही नहीं प्रदूषण की वजह से हो सकती हैं ये 5 बीमारियां