Clothes Washing Tips: अक्सर हमारे कपड़ों पर दाग धब्बे लग जाते हैं. कई बार यह दाग इतनी जिद्दी होते हैं कि कपड़ों (Clothes) से छूटने का नाम नहीं लेते. कपड़ों में लगा दाग कपड़े की रंगत बिगाड़ने के साथ-साथ अच्छा खासा ड्रेस खराब कर देता है. ऐसे में दाग को छुड़ाने के लिए हम उसे वाशिंग मशीन में धोते हैं या हाथों से रगड़ कर धोते हैं.
ऐसे में जरूरत से ज्यादा उस कपड़े को धोने से खराब हो सकता है या फिर फट सकता है. अब आपको इन जिद्दी दागों से डरने की कोई जरूरत नहीं है. कपड़ों (Clothes Washing Tips) में लगे दाग छुड़ाने के लिए आपको ज्यादा मशक्कत करने की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि रसोई में मौजूद चीजों की मदद से आप आसानी से इन जिद्दी दागों से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे..
नमक और नींबू
अगर आप के कपड़ों में तेल या फिर ग्रीस के दाग लग गए हैं तो नमक और नींबू की मदद से इसे साफ करें. इसके लिए दाग वाली जगह पर कटे हुए नींबू में नमक लगाकर रगड़े. दो से तीन बार ऐसा करने से कपड़े में लगा जिद्दी दाग हट जाएगा. आप चाहें तो नमक में अल्कोहल मिलाकर कॉटन की हेल्प से भी दाग को साफ कर सकते हैं.
खट्टा दही है बेहद काम का
अगर आपके घर में पुरुषों की शर्ट पर पान या गुटके के दाग लग जाते हैं तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इन दागों के लिए खट्टा दही ही काफी है. इसके लिए आप खट्टे दही या फिर छाछ में भिगोकर उस शर्ट को रख दें. 15 से 20 मिनट बाद दाग लगी जगह को रगड़ कर साफ कर लें. अगर पहली बार में दाग ना निकले तो इस प्रक्रिया को दोहरा दें, दाग आसानी से हट जाएगा.
गुनगुना पानी भी है जिद्दी दाग का इलाज
कई बार साधारण दागों को आप केवल गुनगुने पानी से भी साफ कर सकते हैं. जैसे कि अगर कपड़ों पर चाय या कॉफी गिर जाए तो इसे तुरंत साफ करें. इसके लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करने की बजाए गुनगुने पानी में कपड़े को भिगोकर रख दें. बाद में इसे वाशिंग पाउडर या साबुन लगाकर थोड़ी देर रख दें. फिर हल्के हाथों से साफ कर लें.
बेकिंग सोडा भी है कारगर
कपड़े में दाग लगने पर उसे तुरंत बेकिंग सोडा मिले पानी से धो लें. कपड़े को इस पानी में 20 मिनट के लिए डिप करके रख दें. एक बार में दाग नहीं जाता है तो इस प्रक्रिया को दो तीन बार दोहराएं, जिससे दाग छूट जाएगा.
सिरका होगा मददगार
किचन में मौजूद खट्टी चीजें कपड़ों में लगे जिद्दी दाग से छुटकारा दिलाने में बेहद काम आती हैं. इसमें सिरका भी आता है. सिरके को डिटर्जेंट पाउडर में मिलाएं और इस घोल को कपड़े में लगे दाग पर लगाए. अब इसे हल्के हाथों से रगड़े दाग साफ हो जाएगा.
ये भी पढ़ें