घर में मक्खियों का भिनभिनाना एक बड़ी समस्या है. ज्यादातर लोग इसकी वजह से काफी परेशान रहते हैं. किचन हो या बेडरूम, ड्राइंग हॉल हो या बाथरूम, मक्खियों की घुसपैठ हर जगह हो जाती है. चाहे कितनी भी साफ सफाई की जाए, ये कहीं न कहीं से आने का तरीका खोज ही लेती हैं. वैसे तो इन्हें भगाने के लिए लोग अलग-अलग तरकीबों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन एक तरकीब है जो काफी पॉपुलर है. आपने कई बार सुना या देखा होगा कि मक्खियों से प्रभावित क्षेत्रों में पानी से भरी एक प्लास्टिक की थैली लटकाया जाता है. इसे कुछ लोग न सिर्फ घर में, बल्कि रेस्टोरेंट में भी लटकाते देखे जाते हैं. लेकिन सवाल उठता है कि क्या ये टेक्नीक सच में काम करती है?
हैरान करने वाली बात यह है कि इस हैक का इस्तेमाल सिर्फ भारतीय और उपमहाद्वीप के लोग ही गर्मियों में नहीं करते, बल्कि ये अमेरिका में भी मक्खियों को कंट्रोल करने का एक पॉपुलर हैक है. कई जगहों पर पानी से भरे प्लास्टिक बैग में कुछ सिक्के भी डाले जाते हैं. इस ट्रिक के कुछ समर्थकों का दावा है कि पानी से भरे प्लास्टिक बैग में सिक्के डालने से मक्खियां जल्दी दूर भागती हैं.
इस ट्रिक में कितनी सच्चाई?
इसके पीछे का विज्ञान ये है कि प्लास्टिक के बैग मक्खियों की देखने की शक्ति को प्रभावित करते हैं. दरअसल, मक्खियों की आंखें सैकड़ों लेंसों से बनी होती हैं, जो रोशनी में होने वाले बदलाव के प्रति संवेदनशील होते हैं. ऐसे में जब सिक्कों के भरे पानी के बैग पर रोशनी पड़ती है, तो ये रिफलेक्ट होता है और मक्खियों को कंफ्यूज कर देता है. इस वजह से मक्खियां वहां से चली जाती हैं. इस ट्रिक को सपोर्ट और टेस्ट करने वाले लोगों को लगता है कि ये ट्रिक काम करती है. कुछ लोगों का ये भी कहना है कि प्लास्टिक के बैग मक्खी को दूसरे किसी बड़े कीट की तरह लगते हैं, जिनसे डर कर वे भाग जाती हैं.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
एक फ्लाई एक्सपर्ट स्कॉट होजेस ने फॉक्स डिजिटल को बताया कि मैंने उन जगहों का दौरा किया, जहां सिक्कों से भरे बैग और मक्खियां थीं. मेरा ऑब्जर्वेशन ये है कि इस हैक पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मक्खियों को दूर भगाने का समाधान साफ-सफाई और उचित स्वच्छता है.
ये भी पढ़ें: सब्जी है या सोना, कीमत एक लाख रुपये किलो! खाने के फायदे सुनकर उड़ जाएंगे होश