Watermelon Facial At Home: गर्मी में सबसे ज्यादा पानी वाला फल होता है तरबूज. इसे खाने से शरीर में पानी की कमी पूरी होती है और आपकी बॉडी हाइड्रेट रहती है. तरबूज खाने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं. तरबूज सिर्फ खाने के अलावा त्वचा पर लगाने से रंगत में निखार आता है. अगर आप पार्लर में जाकर महंगे फेशियल नहीं करवाना चाहते हैं तो घर पर आसानी से तरबूज से फेशियल कर सकते हैं. इससे आपकी स्किन ब्राइट, शाइनी और ग्‍लोइंग हो जाएगी. तरबूज एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं जो हमारी त्वचा के लिए बहुत अच्छे होते हैं. जानिए घर में कैसे कर सकते हैं तरबूज से फेशियल? आप इन स्टेप्स को फॉलो करें.


तरबूज से फेशियल कैसे करें? 



  • सबसे पहले आप फेस को क्लीन करने के लिए तरबूज के रस में थोड़ा नारियल का तेल मिलाकर क्लींजर बना लें और इससे अपनी त्वचा को अच्छी तरह से क्लीन कर लें. 

  • अब आपको तरबूज से स्क्रब तैयार करना है. इसके लिए 2 चम्मच तरबूज का रस और 1 चम्मच चावल का पाउडर लेना है. अब इससे सर्कुलर मोशन में धीरे-धीर स्क्रब करें.

  • तरबूज से बने स्क्रब से डेड स्किन, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से छुटकारा मिलेगा. 

  • आपको तरबूज से मसाज करनी है. अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करने के बाद मॉइश्चराइज करना जरूरी है. आपको तरबूज से क्रीम बनानी होगी. जिसके लिए आपको 1 चम्‍मच तरबूज का जूस, 1/2 चम्‍मच शहद, थोड़ा नींबू का रस और 1/2 चम्‍मच नारियल का तेल लेना होगा. 

  • इन सभी चीजों को मिक्स करके क्रीम तैयार करें और इससे सर्कुलर मोशन चेहरे की मसाज करें. इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी. 

  • अब आप तरबूज से फेस मास्क बनाएं इसके लिए 1 चम्‍मच 

  • बेसन लेना है और इसमें 1 चम्‍मच दूध, 1/2 चम्‍मच तरबूज का रस लेकर मिलाना है. अब इस पैक को चेहरे पर लगा लें.

  • करीब 15 मिनट तक लगाने के बाद जब फेस पैक हल्का सूख जाए तो नॉर्मल पानी से फेस वॉश कर लें.

  • इस तरह आपके चेहरे में निखार आ जाएगा और आपकी स्किन एकदम ग्लो करने लगेगी.


ये भी पढ़ें: Skin Care: गोरी और खिली-खिली त्वचा पाने के लिए लगाएं चावल का आटा