Waterproof Makeup: अगले 2 महीने बारिश का सीजन है और ऐसे में बहुत ह्यूमिडी भी रहती है. हवा ना चलने पर गर्मी और बहुत पसीना आता है. इस मौसम में कहीं बाहर जाना हो या कोई पार्टी अटेंड करनी हो तो मेकअप का भी खास ख्याल रखें. उमस होने पर पसीने से मेकअप खराब ना हो और चेहरे का लुक खराब ना दिखे इसके लिये इन टिप्स को अपनायें तो आप खूबसूरत और स्टाइलिश दिखेंगी.
1-लाइट मेकअप इज बेस्ट- उमस भरे सीजन में हैवी मेकअप से बेहतर है हल्का मेकअप. इसका फायदा ये है कि लुक भी अच्छा लगता है और मेकअप खराब होने का हैडेक भी नहीं. हल्के मेकअप के लिये बस एक बीबी क्रीम और थोड़ा कॉम्पैक्ट लगा सकते हैं. मैट फिनिश फाउंडेशन के साथ कोई कॉम्पैक्ट लगा सकते हैं. इससे आप खूबसूरत भी दिखेंगी और गर्मी की वजह से मेकअप खराब भी नहीं दिखेगा
2- वाटरप्रूफ हो मेकअप प्रोडक्ट- बारिश में थोड़ा पसीना आते ही अगर काजल या आईलाइनर फैल जायेगा तो वो बहुत बेकार लगता है. खासतौर इस टाइम पसीना बहुत ज्यादा आता है इसलिये बेस्ट क्वालिटी का वाटरप्रूफ मेकअप का सामान खरीदें. खासतौर पर काजल और आईलाइनर ऐसा हो जो पानी या पसीने से फैले नहीं
3-संभाल कर लगायें लिपिस्टिक- गर्मी में कई बार पसीना पोंछने पर लिपस्टिक भी फैल जाती है और होठों पर फैली लिपिस्टिक बहुत बुरा इंप्रैशन छोड़ती है. कई बार तो खुद भी नहीं चलता कि लिपिस्टिक फैल गयी है. इस प्रॉब्लम से बचने का उपाय है लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक खरीदें. इस मौसम में क्रीमी की जगह मैट फिनिश वाली लिपिस्टिक लें. मार्केट में कई ऐसे ब्रांड हैं जिनकी लिपिस्टिक वाटरप्रूफ हैं.
4-कॉम्पैक्ट पाउडर रखें साथ- गर्मी में मेकअप खराब ना हो और अगर पसीने से हल्का हो जाये तो कॉम्पैक्ट पाउडर बहुत काम का है. अपने साथ एक अच्छा कॉम्पैक्ट पाउडर रखें. इससे कभी भी फेस को टच अप करके एकदम फ्रेश लुक पा सकते हैं. अगर पसीना आ जाये तो उसके पफ से पसीना हटा सकते हैं.
5- टाई वाला हेयर स्टाइल- इस मौसम में अगर थोड़ा भी कोई ऐसी जगह जाना है जहां गर्मी हो सकती है या एसी नहीं हो तो वहां ओपन हेयर वाला स्टाइल ना रखें. कोशिश करें अपने बालों के हिसाब से कोई पोनी टेल या ऐसा हेयर स्टाइल बनायें जिसमें बालों को बांध सकें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Health Tips: पैरों में भी दिखते हैं हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण, इन्हें नज़रअंदाज न करें