Waxing In Rainy Season: मॉनसून में वैक्स कराना होता है मुश्किल, हेयर ब्रेकेज से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके
Waxing Tips: मॉनसून के सीजन में गर्ल्स को वैक्सिंग के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि बाल (Hair) स्किन से पूरी तरह रीमूव (Removing) नहीं होते बल्कि टूट जाते हैं. यहां जानें समाधान.
Skin Care Waxing Tips: बारिश के दिनों में वैक्स (wax) करना बहुत ही मुश्किल काम लगता है. एकदम गीले कपड़ों को दुर्गंध से बचाने जैसा मुश्किल, लेकिन आप यहां बताए गए स्मार्ट तरीके (Smart Tips) अपनाएंगी तो आपकी वैक्सिंग (waxing) बहुत आसान होगी और स्किन भी पूरी तरह स्मूद (Smooth Skin) हो जाएगी. क्योंकि आपके बाल टूटने की जगह जड़ से बाहर आएंगे. तो आइए जान लेते हैं कि मॉनसून (Monsoon) में आपको अच्छी वैक्सिंग के लिए क्या करना है.
मॉनसून में वैक्स कराने से पहले कोल्ड वॉटर से बाथ लेना एक अच्छा विकल्प होता है. इससे स्किन का ऑइल भी पूरी तरह साफ हो जाता है और त्वचा में टाइटनिंग आ जाती है. इन दोनों कारणों से हेयर आसानी से निकलते हैं और वैक्सिंग के दौरान ग्रिप बन पाती है.
दो दिन पहले से न करें ये काम
वैक्स अच्छी तरह से हो टाइम भी कम लगे, इसके लिए जरूरी है कि आप वैक्स कराने के दो दिन पहले से त्वचा पर मॉइश्चराइजर लगाना बंद कर दें. आमतौर पर गर्मी और सर्दी के मौसम में आपको जिस दिन वैक्स कराना होता है आप उस दिन स्नान के बाद मॉइश्चराइजर नहीं लगाती हैं. लेकिन मॉनसून में ऐसा कम से कम दो दिन पहले से शुरू करें.
पाउडर अच्छी तरह लगाएं
वैक्स करने से पहले त्वचा पर जो लूज पाउडर लगाया जाता है, उसे त्वचा पर अच्छी तरह स्प्रेड करें और हल्का प्रेशर भी लगाएं. इससे हेयर को उनकी रूट सहित निकालने में आसानी होती है.
स्किन को टाइट करके पकड़ें
वैक्सिंग के दौरान स्ट्रिप्स को खींचते समय त्वचा को टाइट करके पकड़ें. इससे दर्द तो कम होता ही है, साथ ही ग्रिप भी अच्छी बनती है.
AC ऑन रखें
इस बात का खास ध्यान रखें कि वैक्स के दौरान एसी ऑन रहना चाहिए. इससे पसीना नहीं आएगा, सीबम भी कम बनेगा और वैक्स भी त्वचा पर जल्दी ग्रिप बनाएगी. इससे बाल आसानी से निकल आएंगे. हां, आपको वैक्स बार-बार गर्म करने की जरूरत पड़ेगी लेकिन ऐसा करना जरूरी है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: सेलेब्स जैसे नाखून पाने की इच्छा होगी पूरी, नेल्स पर लगाएं ये घरेलू चीजें
यह भी पढ़ें: ग्लोइंग त्वचा के लिए जरूरी है एक्सफोलिएशन, ये हैं 2 हर्बल तरीके