Waxing in Winter: सर्दी में लड़कियां वैक्सिंग कराने से बचती हैं, इसकी सबसे बड़ी वजह ये होती है कि वैक्स कराते समय ठंड लगती है. इस मौसम में हर कोई ज्यादातर काम कराने से बचता है. लेकिन क्या आपको पता है कि वैक्स कराने का सबसे सही समय स्रदी का मौसम ही होता है. जी हां विशेषज्ञों के अनुसार वैक्सिंग के लिए साल का सही समय वास्तव में सर्दियों के दौरान होता है.
ठंड के महीनों में हम अपने शरीर के बालों को बढ़ने देते हैं. लेकिन ऐसा नही होना चाहिए. दरअसल ज्यादातर लड़कियां ठंड के मौसम में वैक्स नही कराती हैं, और अपने शरीर पर बालों को बढ़ने देती है, जिस वजह से शरीर पर बालों के साथ-साथ गंदगी भी जमा होती रहती है. चलिए आज हम आपको बताएंगे कि सर्दी के मौसम में वैक्स कराना क्यों अच्छा होता है.
वैक्स करने का सबसे अच्छा समय
बालों को हटाने वाली वैक्सिंग सर्दियों के दौरान जमा हुई सूखी, मृत त्वचा को हटाकर आपको मुलायम त्वचा देती है. इसके अतिरिक्त, मॉइस्चराइजर को वैक्स की गई त्वचा में अधिक तेज़ी से और प्रभावी ढंग से लगाया जा सकता है. हालांकि, सोचने के लिए कुछ बातें हैं, क्योंकि सर्दियां उत्सवों और क्रिसमस पार्टियों से भरी होती हैं. जिस दिन आप किसी विशेष कार्यक्रम में भाग ले रहे हों, बालों की वैक्सिंग से बचें क्योंकि वास्तव में संवेदनशील त्वचा वाले लोगों में बहुत हल्की लालिमा या धब्बा हो सकता है. एक-दो दिन में स्किन ठीक होती है. इसीलिए कोशिश करें कि कहीं जाने से एक या दो दिन पहले ही वैक्स कराएं. ताकि आपकी त्वचा लाल ना हो और दिखने में अजीब न लगे. इसके अलावा किसी भी तरह के व्यायाम के बाद वैक्सिंग से बचें क्योंकि पसीने से अंतर्वर्धित बाल और त्वचा में जलन हो सकती है.
सर्दियों में वैक्सिंग कराने के फायदे
यदि आप नियमित वैक्सिंग शेड्यूल बनाए रखेंगे तो त्वचा कम संवेदनशील होगी. बार-बार वैक्सिंग कराने से, खींचे जाने वाले बालों पर हेयर फॉलिकल की पकड़ समय के साथ ढीली हो जाती है, जिससे बालों को निकालना आसान हो जाता है. अपने वैक्स ट्रीटमेंट से पहले, अपने बालों को शेव करने या प्लक करने से बचें क्योंकि बहुत छोटे बालों को प्रभावी ढंग से हटाया नहीं जा सकता है. वैक्सिंग के लिए बालों की ग्रोथ होनी जरूरी होती है, तभी आपके बाल अच्छे से निकल पाते हैं. सर्दियों के मौसम में सबसे अच्छी बात ये होती है कि वैक्स कराते समय ना तो पसीना होता है और ना ही चिपचिपाहट, यही वजह है कि वैक्स एकदम आसानी से हो जाती है. सर्दियों के समय हमारी स्किन बहुत ड्राई हो जाती है और इस मौसम में वैक्स करने से स्किन स्मूथ हो जाती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: कहीं आपको भी तो नहीं हो जाता ब्लाइंड पिंपल, जानिए इसके कारण और कैसे कर सकते हैं बचाव