Why Bikini Wax Is Dangerous In Monsoon:  गर्मी के मौसम में सब आरामदायक कपड़े पहनना पसंद करते है. आरामदायक कपड़े पहनने का कारण होता है उमस और गर्मी, कपड़े अगर खुले-खुले हों तो शरीर में हवा जाती रहती है. साथ ही गर्मियों में एक और चीज़ बड़ी कसरत करवाती है वो है वैक्सिंग. गर्मियों में लड़कियों को पार्लर जाकर वैक्स (Waxing) करवाना पड़ता है. वैक्सिंग महिलाओं के बीच एक आम प्रोसेस है जो वह अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए करवाती हैं. ऐसा माना जाता है कि ये अनचाहे बाल महिलाओं को कम आकर्षक बनाते हैं.


 नहीं हटती हैं. लेकिन ये बिकिनी वैक्स आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है. कई बार बिकिनी वैक्स आपकी स्किन और सेक्सुअल हेल्थ (Sexual Health) के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इससे कई बीमारियां हो सकती हैं. इस आर्टिकल के जरिये हम आपको उन तकलीफों के बारे में बताएंगे जो आपको बिकनी वैक्स करवाने से हो सकती हैं.


STD का खतरा


बिकिनी वैक्सिंग की वजह से महिलाओं में सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन का खतरा बढ़ता है. बीमारी के कारण जो वायरस रहता है वो महिलाओ के प्राइवेट पार्ट में पाया गया जाता है. वायरस का नाम मोलसकम कंटेजिओसम है. वायरस के इन्फेक्शन की वजह से मुलायम स्किन पर लाल चकत्ते और फ़ोड़े हो जाते हैं. इनमें खुजली के साथ ही जलन भी होती है.


स्किन का लाल होना


वैक्सिंग से स्किन को नुकसान पहुंचता है,  उससे स्किन लाल हो जाती है जो इन्फेक्शन का कारण बनती है. इसलिए वैक्सिंग करवाने के पहले और बाद खास सावधानियां और साफ सफाई रखना चाहिए. ज्यादा तकलीफ होने पर डॉक्टर से जल्द से जल्द संपर्क करना चाहिए.


सफाई रखें


किसी भी शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सबसे जरुरी चीज़ होती है सफाई. वैक्सिंग कराते वक्त भी वैक्स करने वाली स्ट्रिप्स की सफाई और आसपास की हाईजीन पर ध्यान दिया जाना चाहिए.


मानसून में क्या है खतरा?


वैक्सींग का खतरा मानसून में इसलिए बढ़ जाता है क्योंकि इस सीजन में स्ट्रिप्स में मॉइश्चर आ सकता है. जो नाजुक स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है या प्रक्रिया में कुछ बाधा डाल सकता है.  जिसका खामियाजा वैक्सिंग करवाने वाले को ही भुगतना पड़ता है.


ये भी पढ़ें


चाहते हैं कि बच्चा कुछ गलत बातों की मेमोरी न बनाये तो पेरेंट्स ये स्टोरी जरूर पढ़ें


वीकेंड पर मेहमानों के सामने परोसे मलाई पनीर कोरम, अंगुलियां चाटते रह जाएंगे लोग