जब आप किसी इंसान से पहली बार मिलते हैं तो आप सोचते हैं कि उन पर आपका फर्स्ट इम्प्रेशन अच्छा पड़े क्योंकि फर्स्ट इम्प्रेशन ही तय करता है कि उस व्यक्ति के साथ आगे चलकर आपका रिश्ता कैसा होगा. इन सब बातों का ख्याल रखना आपको तब और जरूरी हो जाता है जब आप किसी के साथ डेट पर जा रहे हैं या अपने क्रश से मिल रहे हैं. लेकिन अक्सर आप अंजाने में अपनी कुछ गलत आदतों के कारण सामने वाले पर अपना पहला इम्प्रेशन खराब कर देते हैं. इससे उस इंसान की राय आपके के लिए नकारात्मक बन जाती है, तो आइए आज हम आपको बताते हैं ऐसी कुछ आदतों के बारे में जो आपके फर्स्ट इम्प्रेशन को खराब कर देती हैं.


खराब ग्रामर के इस्तेमाल से
अगर आप बातचीत के दौरान लगातार खराब ग्रामर का उपयोग कर रहे हैं, तो इससे सामने पर आपका इम्प्रेशन खराब पड़ता है. खराब ग्रामर की वजह से सामने वाला आपकी बातों पर ध्यान न देकर सिर्फ आपके वाक्यों को सुधार कर उनके अर्थ समझने में खो जाता है. इसलिए जरूरी है कि आप पहली मुलाकात में उसी भाषा में बात करें, जिस भाषा में आप पूरी तरह कंफर्टेबेल हों.


सिर्फ अपनी बात बोलते रहना
पहली मुलाकात में अगर आप सिर्फ बोलते ही जा रहे हैं और उस व्यक्ति को अपनी बात रखने का मौका ही नहीं दे रहे हैं, तो ये सबसे ज्यादा फ्रस्टेटिंग लगता है. अगर आप सामने वाले की बातों को ठीक से सुन नहीं रहे हैं, तो इसका प्रभाव भी गलत पड़ता है. इसलिए मुलाकात के दौरान हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आप सामने वाले की बातों को ज्यादा सुनें और जहां, जितना जरूरी हो, उतना ही बोलें.


खराब टेबल मैनर्स न होना
कई बार जब आप बाहर जाकर खाने की टेबल पर लोगों से मिलते हुए टेबल मैनर्स फॉलो नहीं करते हैं, तो इसका असर सामने वाले व्यक्ति पर बहुत खराब पड़ता है. मुंह खोलकर खाना, गलत तरीके से खाना, ग्रैवी में हाथ डुबो देना, वेटर से गलत तरीके से बात करना आदि ऐसी छोटी-छोटी बातें हैं, जो आपके इम्प्रेशन को खराब करती हैं. इसलिए आपको हमेशा टेबल मैनर्स का ध्यान रखना चाहिए.


इंट्रेस्ट से बात न सुनना
कोई भी व्यक्ति ऐसे आदमी से बात करने में अपना इंट्रेस्ट नहीं दिखाता जिसे बातचीत के दौरान उबासी आ रही हो या चेहरे पर तनाव और चिंता दिखाई दे रही हो. आपको नए लोगों से हमेशा मुस्कुराते हुए मिलना चाहिए. इससे सामने वाले व्यक्ति को लगता है कि आप उसे महत्व दे रहे हैं.


बाहें बांधकर मिलना से
आपकी बॉडी लैंग्वेज भी आपके फर्स्ट इम्प्रेशन को खराब कर सकती है. ये बात आपको अजीब लग सकती है. अगर आप किसी व्यक्ति से बांहें बांधकर मिलते हैं, तो इससे उस व्यक्ति के मन में आपके बारे में नकारात्मक छवि बनती है.


Chanakya Niti: चाणक्य नीति कहती है कि इन दो आदतों की वजह से व्यक्ति को नहीं मिलता है सम्मान