नई दिल्ली: वैलेंटाइन डे के दिन लड़कियां दमकती त्वचा, रेशमी घने बाल और आकर्षक चेहरे के लिए प्रयास करती हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आएं हैं जिन्हें अपनाकर आप भी वैलेंटाइन डे के दिन आकर्षक लग सकती हैं.




  • इस खास दिन मलाई और हल्दी का मिश्रण बना कर इसे चेहरे पर लगा कर दस मिनट बाद चेहरे को साफ करें और ताजे पानी से धो डालिए. इससे आपकी त्वचा साफ हो जाएगी और चेहरे की चमक लौट आएगी. चेहरे की रंगत चमकाने के लिए बेसन, चंदन और हल्दी का फेस पैक बना कर रोजाना चेहरे पर प्रयोग करने से आपकी त्वचा साफ होगी और रंगत में भी निखार आएगा.

  • गुलाब जल में कॉटन डूबो कर इसे फ्रीज में रखें. पहले इससे त्वचा को धोएं और बाद में इससे त्वचा को धीरे-धीरे सहलाएं. इसे गालों पर ऊपरी और निचली दिशा में हल्के-हल्के सहलाते हुए लगाएं. इसके बाद गुलाब जल में भीगे काटनवूल पैड से त्वचा को तेजी से थपथपाइए. फेस मास्क से आपकी त्वचा साफ और चमकीली बन सकती है.

  • शहद में सफेद अंडा मिलाकर इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद ताजे साफ पानी से धो डालिए. अगर आपकी त्वचा बहुत ड्राई है तो शहद में अंडे का पीला भाग (योक) और थोड़ा सा दूध मिला लीजिए और इस मिश्रण को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाने के बाद ताजे साफ पानी से धो डालिए. चेहरे को साफ करने के बाद गुलाब जल में भीगे काटन वूल की मदद से त्वचा को दबाइए.

  • फेशियल स्क्रब का उपयोग कीजिए. इससे त्वचा से डेड सेल्स हट जाते हैं जिससे त्वचा दमक उठती है. अखरोट के पाऊडर और एक चम्मच शहद और एक चम्मच दही को मिलाकर फेशियल स्क्रब बना लीजिए इस मिश्रण को कुछ समय तक चेहरे पर लगा रहने दीजिए. इसके पश्चात् चेहरे की गोलाकार स्वरूप में हल्के से मसाज कीजिए और बाद में स्वच्छ पानी से धो डालिए.

  • सूखे और पीसे हुए कड़ी पत्ता को फेस पेक में शामिल किया जा सकता है. इससे चेहरे की चमक बढ़ जाती है. कड़ी पत्ता को दो चम्मच जेई या चोकर, दो चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच दही में मिलाकर इसका पेस्ट बना लीजिए जोकि टपकना नहीं चाहिए. इस पेस्ट को आंखों और होठों को छोड़कर बाकी चेहरे पर लगा लीजिए और आधा घंटा बाद चेहरे को धो डालिए.

  • चेहरे की रंगत बढ़ाने के लिए फ्रूट पैक काफी सहायक सिद्ध होते हैं और इन्हें चेहरे पर प्रतिदिन लगाया जा सकता है. सेब को पीसकर इसे पक्के पपीते की लुगदी और मसले हुए केले में मिलाकर मिश्रण बना लें और इस मिश्रण में दही या नींबू जूस भी मिलाया जा सकता है. इस मिश्रण को चेहरे पर आधा घंटा तक लगा रहने दीजिए और बाद में चेहरे को साफ पानी से धो डालिए. इससे चेहरे की लालिमा बढ़ती है और चेहरे की कालिख को भी दूर करता है और त्वचा को मुलायम बनाता है.

  • ऑयली त्वचा के लिए मुलतानी मिट्टी को गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को होठों और आंखों के इस गिर्द क्षेत्र को छोड़कर बाकी चेहरे पर लगा लीजिए और जब यह पेस्ट सूख जाए तो इसे ताजे पानी से धो डालिए. मिश्रित त्वचा के लिए इस मास्क को त्वचा के तैलीय भाग पर ही लगाइए. सामान्य त्वचा के लिए मुलतानी मिट्टी में शहद और दही मिलाकर पेस्ट बना लीजिए. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने के बाद 30 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो डालिए.

  • इन उपायों को अपनाने से त्वचा साफ हो कर मुलायम, चमकीली और आर्कषक बन जाती है. इससे शरीर में प्राकृतिक सुगन्ध और ताजगी का अहसास होता है और रेशम जैसी कोमलता का अहसास होता है.


ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.