(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kids Responsible: जिद्दी और लापरवाह बच्चों के मन को समझना है जरूरी, अपनाएं ये टिप्स
Kids Care: बच्चों की बेहतर परवरिश के लिए माता-पिता को कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं इसके बारे में-
Parenting Tips: बच्चों की परवरिश का असर उनकी पर्सनैलिटी पर पड़ता है. हर माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी और बेहतर परवरिश देना चाहते हैं, लेकिन उनकी छोटी सी चूक बच्चों को जिद्दी और लापरवाह बना सकती है. इसलिए माता-पिता को बच्चों की आदतों में थोड़ा सुधार की जरूरत होती है. आज इस लेख में हम इस लेख में कुछ ऐसे ही पेरेंटिंग टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप अपने जिद्दी और लापरवाह बच्चों के व्यवहार में सुधार कर सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ खास पेरेंटिंग टिप्स -
तुलना करने से बचें
कई बार माता-पिता अपने बच्चों की तुलना उनके दोस्तों या फिर रिश्तेदारों के बच्चों से करने लग जाते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इस आदत को छोड़ दें. भले ही आप तुलना अच्छे के लिए कर रहे हों, लेकिन इसका असर उनके ऊपर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. अधिकतर बच्चों को दूसरों के साथ की गई तुलना बिल्कुल पसंद नहीं होती है. ऐसे में वह काफी ज्यादा जिद्दी और लापरवाह भी हो सकते हैं. अगर आप उन्हें बेहतर इंसान बनाना चाहते हैं तो उन्हें प्यार से समझाने की कोशिश करें और आपका भी फर्ज है कि आप उनके मन को समझें और उस हिसाब से उन्हें समझाएं.
बहुत सख्त न बनें
कुछ माता-पिता अपने बच्चों को अनुशासित रखते हैं ताकि उनकी आदतों में सुधार किया जा सके. कभी-कभी आपका सख्त बनना बच्चों के व्यवहार पर नकारात्मक असर डाल सकता है. इसलिए कोशिश करें कि बच्चों को छोटी-छोटी गलतियों पर सख्त सजा न दें. अगर आप उन्हें बहुत कड़ी सजा देते हैं तो आपका बच्चा मानसिक तनाव का शिकार हो सकता है. इसलिए उनकी गलतियों पर उन्हें सुधारने के लिए प्यार से समझाने की कोशिश करें.
कुछ अन्य टिप्स
- बच्चे की गलती उसे बताएं और उन्हें सुधार के लिए कहें.
- बच्चों के साथ समय बिताएं.
- उनके सामने खुद एक बेहतर उदाहरण बनें.
ये भी पढ़ें
इन खेलों से तेज होगा बच्चों का दिमाग, मोबाइल की जगह ये खेलने के लिए करें मोटिवेट
हर फिगर के लिए अलग होती है स्टाइल, एप्पल शेप्ड वूमेन के लिए कैसी ड्रेस होंगी बेस्ट