Relationship Tips: कपल्स के बीच छोटी-मोटी लड़ाई होना बहुत ही कॉमन है, लेकिन कभी-कभी यह लड़ाई एक बड़ा रूप धारण कर लेती है, जिसकी वजह से ब्रेकअप की स्थिति उत्पन्न होने लगती है. ऐसे में अगर रिश्ते को समझदारी से न संभाला जाए तो रिश्ता बिखर सकता है. कई ऐसे लोग हैं, जो हल्की फुल्की लड़ाई के बाद ऐसा कदम उठा लेते हैं, जिससे रिश्ते में वापस आना मुश्किल हो जाता है. ब्रेकअप के बाद अगर आप रिश्ते को दोबारा से ठीक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ गलतियों से दूर करने की जरूरत है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-


सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचें


सोशल मीडिया पर रिलेशनशिप स्टेटस बदलना एक फैशन हो चुका है. कई लोग रिश्ते में हल्के-फुल्के अनबन होने पर भी तुरंत सोशल मीडिया पर स्टेटस अपडेट कर देते हैं. अगर आप भी इस तरह की गलती करने जा रहे हैं तो थोड़ा संभल जाएं. आपकी यह गलती आपके साथी की फीलिंग्स को कम कर सकता है. इसलिए अगर आप दोबारा रिश्ता ठीक करना  चाहते हैं तो सोशल मीडिया पर रिश्तों का अपडेट देना बंद करें.


बहस से बचें


रिश्ते को बचाने के लिए पार्टनर के साथ बहस करना बंद कर दें. आप जितना अधिक बहस करेंगे, रिश्ता टूटने  की संभावना उतनी अधिक बढ़ सकती है. बहस करने से अच्छा है आप अपने  पार्टनर को थोड़ा समय दें. खुद के साथ-साथ पार्टनर के गुस्से को शांत होने दें. गुस्सा शांत होने के बाद बात करने से रिश्ते में दरार बढ़ने की संभावना कम होती  है. 


तुरंत न करें दूसरों के डेट


कई बार ब्रेकअप के बाद लोग इमोशनल सपोर्ट के लिए दूसरे को डेट करना शुरू कर देते हैं. ऐसे में अगर आप किसी दूसरे को डेट करते हैं तो आपके पार्टनर को बुरा लग सकता है. इससे पैचअप के बजाय रिश्ते में दूरियां और अधिक गहरी हो सकती हैं. 


यह भी पढ़ें: 


क्या बिना कारण ही रोती है आपकी गर्लफ्रेंड? ये हो सकती है वजह