How to Reuse Old Purse: कुछ लोग अपने पुराने बैग को बहुत लकी मानते हैं. लकी नहीं भी माने तो कुछ पर्स से खास लगाव हो जाता है. ये बात अलग है कि एक ही एक बैग यूज करते हुए भी लेडीज बोर हो ही जाती हैं. न तो फेवरेट पर्स को रिजेक्ट कर फेंकने का मन करता है और न ही यूज करने का मन होता है. ऐसे में आप अपने पुराने पर्स को अपग्रेड कर सकती हैं या रियूज के तरीके आजमा सकती हैं.
सजाएं घर की दीवारें
अपने घर की दीवारों पर पुराने पर्स सजा कर आप दीवारों को भी नया लुक दे सकती हैं और फेवरेट पर्स को भी नजरों के सामने रख सकती हैं. इन पर्स में आर्टिफीशियल फूल सजा कर उन्हें दीवारों पर लगाएं. या, कुछ और क्रिएटिव चीजें उसमें इस तरह रखें कि वो मीनिंगफुल लगें. उसके बाद उन्हें दीवार पर टांग दें. घर को भी नया लुक मिलेगा.
टूल किट या गार्डन किट
टूल्स के साथ हमेशा ऐसा चक्कर होता है कि उनमें से कुछ जरूरी चीजें अक्सर गायब हो जाती हैं. उन्हें एक जगह करके रखने के लिए भी पुराना पर्स काम आ सकता है. इसमें गाड़ी की टूल किट रखें या फिर गार्डन किट बना लें. आपका पर्स नजरों के सामने होगा और काम का भी.
पेन पेंसिल रखने के लिए
स्टेशनरी का सामान भी एक जगह संभाल कर रखना मुश्किल होता है. छोटा छोटा सामान जैसे पेंसिल, रबर, शार्पनर अक्सर आसानी से नहीं मिलते. पर्स में बहुत सारी पॉकेट्स होती हैं. उनका उपयोग इन सामान को संभालकर रखने में हो सकता है.
पुराने बैग को करें अपग्रेड
बैग को कुछ नया टच देकर उसे फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है. उस पर मोतियों का वर्क कर लें या कुछ लेस लगाकर उसे नए तरीके से सजाएं. रिबन्स से भी पर्स को नया लुक देकर फिर से यूज किया जा सकता है.