Healthy Relationship  : अक्सर टूटते रिश्ते को हम जोड़ने की कोशिश नहीं करते हैं, इसका कारण हमारा इगो हो सकता है. जी हां, कई बार जब आपके रिश्तों में दूरियां आने लगती हैं, तो आपके मन में पहला ख्याल आता है कि आखिर में पहले आगे क्यों बढ़ूं? अगर आपके मन में इस तरह के ख्याल आ रहे हैं, तो इससे आपका रिश्ता और अधिक खराब हो सकता है. इसलिए टूटते रिश्तों को जोड़ने के लिए इगो को आगे रखना बंद कर दें. अगर आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता फिर से पहले की तरह हो जाए, तो इसके लिए आप कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं. आइए जानते हैं टूटते रिश्तों को जोड़ने के लिए क्या करें?


गलती का करें एहसास


कई बार हमें अपनी गलती का एहसास नहीं होता है. ऐसे में रिश्तों की बीच काफी ज्यादा गहराई होने लगती है. अगर आपको भी ऐसा महसूस होता कि आपने कुछ भी नहीं किया है, तो शायद इससे आपके रिश्तों के बीच की दूरियां बढ़ सकती है. इसलिए कोशिश करें कि अपनी गलती का एहसास करें. जब आपको अपनी गलती का एहसास होगा, तो आपको सही और गलत में फर्क खुद-ब-खुद नजर आने लग सकता है. 


माफी मांगने में न करें शर्म


कई बार हमें गलती का एहसास हो जाता है, लेकिन हम माफी मांगने से कतराते हैं. अगर आपको भी ऐसे ही लोगों में हैं, तो थोड़ा अपने इगो और शर्म को साइड करें. इससे रिश्तों में मिठास आएगी. हमेशा गलती का एहसास होने पर माफी मांग लेने से रिश्तों में आई दूरियां कम होती हैं.


सामने वाले को झुकाने की न करें कोशिश


कभी-कभी हमें लगता है कि सामने वाला हमारे सामने झुका नहीं है. ऐसे में हम कई बार ऐसी चीजें करते हैं, जिससे सामने वाले को झुकना पड़ जाता है. अगर आप ऐसा कर रहे हैं, तो इससे रिश्ते में मिठास की जगह खटास पैदा हो सकती है. 


ये भी पढ़ें


Relationship Advice : पार्टनर से भूलकर भी न पूछें ये सवाल, वरना रिश्ते में आ सकती है दरार