Wedding Advice : शादी के खर्चों को ऐसे कर सकते हैं Manage, कम पैसों में करिए शानदार शादी
Wedding Management : कोरोना के चलते जहां आपका बजट बिगड़ा है वहां आप एक अच्छी शादी कम खर्चे में कर सकते हैं. आपको कुछ तरीके अपनाने हैं ताकि आपकी शादी यादगार भी हो और बजट फ्रैंडली भी.
Wedding Advice Tips: शादी ज़िंदगी का एक बहुत खूबसूरत फैसला होता है और अगर आप इस खूबसूरत से रिश्ते में बंधने जा रहे हैं तो खर्चों की टेंशन होना तो लाज़मी ही है . अगर आप भी ये सोचकर परेशान हैं कि कोरोना काल के चलते जहां आपका बजट बिगड़ा है वहां कैसे आप एक अच्छी शादी कम खर्चे में कर सकते हैं तो ये ज़्यादा मुश्किल नहीं है. आपको कुछ तरीके अपनाने हैं ताकि आपकी शादी यादगार भी हो और बजट फ्रैंडली भी.
कम पैसों में शादी को दें प्राथमिकता-
आपने कोविड काल में कई शादियां ऐसी देखी होंगी जो बहुत ही कम लोगों में, बिल्कुल सीधे-साधे तरीके से हुई हो. कोरोना ने हमें ये सिखाया कि कैसे कम बजट नें भी शादियां हो सकती हैं. ऐसे में ज़रूरी नहीं है कि आप धूम-धड़ाके और शोर-शराबे के साथ ही अपने दिन को खास बना पाएं. सिपल वेडिंग एक अच्छा ऑप्शन आपके लिए हो सकता है.
सस्ते आउटफिट्स को दें तवज्जो-
ज़रूरी नहीं है कि महंगे कपड़े ही आपकी वेडिंग को शानदार बनाएं. आप सस्ते कपड़ों से भी अपने खास दिन को अच्छा बना सकते हैं. महंगे कपड़ों के टैग का मोह छोड़ें और ऐसे कपड़ों को सेलेक्ट करें जो चीप एंड बेस्ट हों.
कम गेस्ट को करें इनवाइट -
ज़रूरी नहीं है कि शादी में जब खूब भीड़ हो आप तब ही इंजॉय कर सकते हैं. अपनी गेस्ट लिस्ट छोटी रखिए. केवल उन रिलेटिव्स और दोस्तों को इनवाइट कीजिए जो आपके बहुत क्लोज़ हों. ऐसा कर के न सिर्फ आप शादी के खर्चों को मैनेज कर सकते हैं बल्कि कम भीड़ के चलते बिना हौच-पौच के आराम से अपनी वैडिंग कर सकते हैं. शादी के खर्चे बचाने के तरीके बहुत हैं बस आपको उन्हें आज़माने की देर है.
ये भी पढ़ें- Being Divorced : Kamya Punjabi को तलाकशुदा होने पर झेलने पड़े थे लोगों के ताने, कोई पाप नहीं है एक महिला का तलाक लेना