Wedding Anniversary Wishes : भूल गए हैं अपनी मैरिज एनिवर्सरी तो ऐसे मनांए रूठी हुई पत्नी को
Wedding Anniversary Wishes : आप अपने पार्टनर से मांफी मांगते हुए इस दिन को और अच्छे से सेलिब्रेट कर सकते हैं.
Wedding Anniversary Wishes : अक्सर काम के चक्कर में पुरुष अपनी शादी की सालगिरह को भूल जाते हैं. जिसके बाद पत्नी का नाराजगी सहनी पड़ती है. शादी की सालगिरह हमारे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण इवेंट में से एक है, लेकिन आप इसे किसी कारणवश भूल गए हैं तो यह कोई अपराध नहीं है. ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपने पार्टनर से मांफी मांगते हुए इस दिन को और अच्छे से सेलिब्रेट कर सकते हैं. ऐसी गलती हो जाए तो उससे निपटें कैसे आइए जानते हैं.
उनका गुस्सा होना भी है लाजमी
सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप अपने जीवन की महत्वपूर्ण तारीखों को भूल रहे हैं तो यह आपके रिश्ते के लिए अच्छा नहीं है. ऐसे में उनका गुस्सा होना तो लाजमी है, जिसके लिए अब आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है.
जब जागो तभी सवेरा
एक कहावत है न 'जब जागो तभी सवेरा' तो इस फॉर्मूले को आपको भी अपनी जिंदगी में अपनाना है. अपनी रूठी हुई पत्नी को मनाने के लिए आप सबसे पहले उनके लिए रोमांटिक सी डिनर डेट प्लान करें. अगर घर से बाहर जाना संभव नहीं है तो उनकी पसंद का खाना घर पर ही मंगवाए.
घर पर साथ मिलकर बनाएं खाना
अगर आप बाहर जानें का प्लान नहीं कर रहे हैं तो मैरिज एनिवर्सरी पर अपना फेवरेट फूड घर पर साथ मिलकर बनाएं. इसके लिए आप दोनों पहले से ही तैयारी करके रख सकते हैं और खाने-पीने का मेन्यु तैयार कर सकते हैं. दाल मखनी, पालक पनीर, पनीर बटर मसाला या नवरतन कोरमा, अपनी पसंद की कोई भी डिश साथ मिलकर बनाएं. घर का बना टेस्टी खाना साथ में खाते हुए आपको काफी स्पेशल फील होगा. घर पर खाना खाते हुए आपको कहीं बाहर से वक्त पर लौटने के लिए भी परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
फूलों से बनेगी बात
इस बात में कोई दोराय नहीं कि अगर रूठी हुई महिला का दिल जितना है तो फूल सबसे बेस्ट ऑप्शन है. जी हां.., अगर अपनी रूठी हुई पत्नी को मनाने के लिए सबकुछ कर चुके हैं तो फूलों का गुलदस्ता आपका काम बना सकता है. इसके लिए करना आपको बस इतना है कि फूलों के साथ एक बार फिर अपने प्यार का इजहार करें.
अपने हाथ से बनाया प्यारा सा गिफ्ट दें
बाजार से खरीदे हुए महंगे गिफ्ट के बजाय घर पर अपने हाथ से एक ऐसा गिफ्ट तैयार करें, जिसके साथ अपने पार्टनर को एक इमोशनल मैसेज भी लिखें. पति-पत्नी, दोनों एक-दूसरे के लिए क्या फील करते हैं, यह जानना उन्हें बहुत अच्छा लगता है. आज के दिन आप उन्हें बता सकती हैं कि आप उनकी केयर और प्यार को कितनी ज्यादा अहमियत देती हैं.
Men-Women Friendship: एक लड़का और लड़की क्या सिर्फ एक अच्छे दोस्त नहीं हो सकते हैं ?