Wedding Gift Ideas: इस समय पूरे देश में शादियो का जबरदस्त सीजन चल रहा है. जहां देखो शादी ब्याह हो रहे हैं. ऐसे में आपके भी घर में दोस्त या रिश्तेदारी से शादी का इन्विटेशन आया होगा. किसी भी शादी में जाने पर सबसे बड़ी कंफ्यूजन होती है कि गिफ्ट में क्या दिया जाए. आमतौर पर लोग शादी में शगुन या गिफ्ट के नाम पर शगुन का लिफाफा दे देते हैं. लेकिन ये तरीका काफी पुराना हो गया है. बाजार में 500 से लेकर 3000 तक के बजट में ढेरो गिफ्ट हैं जो आप शादी में दे सकते हैं. इससे आपका इंप्रेशन भी अच्छा होगा और न्यू मैरिड कपल भी खुश हो जाएगा. चलिए जानते हैं ऐसे गिफ्ट आइडियाज के बारे में जो शादियों में दिए जा सकते हैं.
शादी में दीजिए ये शानदार गिफ्ट्स
ट्रैवल बैग
अगर मैरिड कपल घूमने फिरने का शौकीन है तो आप उन्हें ट्रैवल बैग, स्पा वाउचर या वीकेंड स्टे का गिफ्ट दे सकते हैं. इससे कपल अपनी सुविधानुसार घूमने फिरने का आनन्द ले पाएगा.
डिनर सेट
अगर कपल को खाने और बनाने का शौक है तो आप उनको किचन के बर्तनों का सेट, कटलरी सेट या फिर अच्छा सा डिनर सेट दे सकते हैं.
कैंडल लाइट डिनर
आप चाहें तो किसी अच्छे होटल में उनके लिए डिनर टेबल बुक कर सकते हैं. नई-नई शादी के बाद कपल्स को एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद होता है. ऐसे में ये गिफ्ट उनके चेहरे पर मुस्कुराहट ले आएगा.
कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स
इन दिनों कस्टमाइज्ड गिफ्ट काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं. तो अगर आप चाहे तो कपल को उनकी तस्वीर के साथ कस्टमाइज़्ड मग्स, कुशन्स, पिलो या फिर टी-शर्ट गिफ्ट कर सकते हैं.
एयर प्यूरीफायर
अगर न्यूली मैरिड कपल नए घर में जा रहा है तो आप उनको एयर प्यूरीफायर गिफ्ट कर सकते हैं. इनसे उनके घर की रौनक भी बढ़ जाएगी और घर की आबोहवा भी साफ रहेगी. इसके अलावा आप उन्हें ग्रीन प्लांट्स भी गिफ्ट कर सकते हैं.आमतौर पर आजकल प्लांट्स को गिफ्ट में दिए जाने का चलन तेज हो रहा है और ये काफी फाययेदमंद भी है.
यह भी पढ़ें