Wedding: मानसून में भी खूब बजेगी शादी की शहनाइयां, इन 5 दिनों में हैं बड़े मुहूर्त
Wedding: दिल्ली इन दोनों बरसात की वजह से जलभराव की समस्या झेल रही है, तो वहीं जुलाई के महीने में यहां अधिकतर लोगों के घर पर शहनाइयां बजेगी. इस साल 2024 में मानसून के बीच में शादी के कई मुहूर्त है.
बरसात का मौसम अधिकतर लोगों को पसंद होता है, लेकिन इस मौसम में लोग कार्यक्रम करने से बचते हैं. क्योंकि बरसात की वजह से सारा आयोजन खराब हो जाता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस साल 2024 में मानसून के बीच में शादी के कई मुहूर्त है, लोग जुलाई के महीने में भरी बरसात के बीच बड़ी धूमधाम से शादियां कर रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली इन दोनों बरसात की वजह से जलभराव की समस्या झेल रही है, तो वहीं जुलाई के महीने में यहां अधिकतर लोगों के घर पर शहनाइयां बजेगी.
देव सो जाने के बाद नहीं होंगे शुभ काम
हिंदू संस्कृति के मुताबिक देव सो जाने के बाद शादियां नहीं होती है. यानी इस साल 17 जुलाई से लेकर 12 नवंबर तक कोई शादी के मुहूर्त नहीं है. इसके बाद नवंबर के महीने में देवउठनी एकादशी से शादियां दोबारा शुरू हो जाएगी. लेकिन 17 जुलाई के पहले यानी 11 जुलाई से 15 जुलाई तक शादियों की धूम मची रहेगी. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि आने वाले कुछ महीनों तक हिंदू धर्म के मुताबिक कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है ऐसे में लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
ऐसे में अधिकतर लोग जुलाई के मिड में अच्छा मुहूर्त देखकर शादी कर रहे हैं. वैसे तो बरसात के मौसम में ऐसे कई लोग है, जो शादी या किसी कार्यक्रम को करने से बचते हैं. लेकिन जानकारी के मुताबिक 11 जुलाई से 15 जुलाई तक काफी मुहूर्त है और कई घरों में शादी का आयोजन रखा गया है.
गार्डनों में बुकिंग हुई शुरू
रिपोर्ट्स के मुताबिक 11 तारीख से 15 तारीख तक करीब 7 शादियों की बुकिंग एक ही गार्डन में की गई है. इन्हीं शादी में ओपन गार्डन की भी व्यवस्था की गई है, लेकिन अब व्यापारियों को डर इस बात का है, कि कहीं इन शादी के दौरान अगर बारिश हो जाए, तो उन्हें बहुत बड़ा नुकसान होगा. बारिश होने से गार्डन में जलभराव हो जाएगा और स्नेक्स और खाने की स्टॉल को हटाना और मैनेज करना मुश्किलों से भरा हो सकता है.
कारोबारियों की चिंता बढ़ी
जुलाई के महीने में बरसात अधिक होती है, ऐसे में शादी विवाह के लिए आयोजन करने वाले कारोबारी की चिंता लगातार बढ़ रही है. जिस तरीके से कारोबारियों के पास इन पांच दिनों में शादी के आर्डर आ रहे हैं, उस तरीके से ऐसा लग रहा है, मानो यह सीजन ही शादी का है, लेकिन शादी का खास सीजन दिवाली के बाद होता है.