Markets in Delhi for Wedding Shopping: आमतौर पर घर में कोई भी फंक्शन हो बच्चे और घर-परिवार के लोग काफी एक्साइडेट रहते ही हैं. वहीं, जब बात शादी की आ जाए तो कहना ही क्या. शादी को लेकर परिवार ही नहीं और रिश्तेदार भी उत्साहित होते हैं. शादी में तैयारियां खूब करनी होती है. वहीं, लड़कियां अपनी शादी को लेकर बहुत सारे सपने देखती हैं. कपड़े और ज्वेलरी से लेकर और भी कई चीजों की खरीददारी (Wedding Shopping) करनी होती है. शादी की शॉपिंग को लेकर सामान्य घरों के लोगों की समस्याएं होती हैं. पहली तो उनका शॉपिंग का बजट सीमित होता है.
दूसरा शॉपिंग कहां से की जाए. अगर आप भी इस दुविधा में है तो हम आपकी मुश्किल हल किए देते हैं. लेटेस्ट फैशन (Latest Fashion) के कपड़े खरीदने हैं या फिर शादी से जुड़ा कोई भी सामान, दिल्ली (Delhi) के बाजार सबसे बेस्ट माने जाते हैं. शादियों में बहुत खर्चा होता है. ऐसे में आपको उन जगहों से शॉपिंग करनी चाहिए. यहां कई ऐसे कई मार्केट्स हैं, जहां होलसेल रेट में शादी की शॉपिंग कर सकते हैं. जानें दिल्ली के इन मार्केट्स के बारे में...
गांधी मार्केट
दिल्ली के यह बाजार आपकी शॉपिंग मार्केट वाली लिस्ट में जरूर होना चाहिए, क्योंकि कम बजट में अच्छा सामान खरीदने के लिए गांधी मार्केट बेहतर ऑप्शन है. यह एशिया के सबसे बड़ा टेक्सटाइल हब माना जाता है. यहां आप होलसेल प्राइस में खरीदारी कर सकते हैं. आप लहंगे और शेरवानी का कपड़ा और तरह-तरह के सैंडल्स और जूतों की डिजाइन अवेलेबल होते हैं.
चांदनी चौक
दिल्ली के चांदी चौक की तो बात ही अलग है. यह बाजार देशभर में जाना जाता है. दिल्ली के सबसे पुराने बाजार में आपको दुल्हन के कपड़े और ज्वेलरी सस्ते दामों में मिल जाएंगे. यहां कई पुराने और विश्वसनीय ज्वेलर्स के शोरूम हैं. इसके अलावा ब्राइडल लहंगे, साड़ियां, हर पैटर्न के कपड़े और सूट की लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन आसानी से यहां मिल जाती है और वो भी आपके बजट में.
राजौरी गार्डन
दिल्ली का राजौरी गार्डन वह मार्केट है, जहां महंगे डिजाइनर लहंगे और साड़ी आप किराए पर भी ले सकते हैं. आप चाहें तो बजट में अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस जैसा लहंगा किराये पर ले सकते हैं. साथ ही यहां कॉस्मेटिक स्टोर्स, ज्वेलरी शॉप और कपड़ों की दुकानें हैं. जहां किफायती दामों में आप खरीदारी कर सकेंगे.
करोल बाग
दिल्ली के करोल बाग के लिए आपको थोड़ा सा बजट बढ़ाना पड़ सकता है. यहां डिजाइनर साड़ियां, लहंगे आसानी से मिल जाते हैं. इस मार्केट में कई ब्रांड के महंगे स्टोर भी मौजूद हैं. बेशक यहां आपके बजट से ज्यादा पैसे खर्च हो सकते हैं, लेकिन बढ़िया क्वालिटी का डिजाइनर सामान पाकर आप खुश हो जाएंगे. यहां डिजाइनर फुटवियर और ज्वेलरी शॉप भी हैं.
ये भी पढ़ें-