Wedding Tips: शादी से पहले दुल्हन इन चीजों को ट्राय करने से न भूलें, उठाना पड़ सकता है नुकसान
Wedding Tips: शादी वाले दिन लड़का और लड़की पूरी जान लगा देते हैं कि वह सबसे बेस्ट दिखें. इसके लिए आप सबसे पहले अपनी ड्रेस को शादी से पहले ट्राय करना न भूलें.
Bridal Wedding Tips: शादी से जुड़ी कई तैयारियां होती हैं, जिन्हें लेकर दुल्हा और दुल्हन के परिवार वालों से लेकर उन्हें खुद को भी चिंता होती है कि सब अच्छे से तो हो जाएगा न. यह चिंता होना लाजमी है. दरअसल कुछ कमी या गलती न हो जाए इसकी चिंता देानों के परिजनों के अलावा लड़के और लड़की दोनों को होती है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जो शादी से कुछ समय पहले कर लेने पर आप स्ट्रेस फ्री हो कर अपनी शादी को सबके साथ एन्जवॉय कर सकते हैं.
आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में जिनके इस्तेमाल से आप इन स्ट्रेस से दूर रह सकते हैं.
सबसे पहले अपने लुक को करें टेस्ट
शादी वाले दिन लड़का और लड़की पूरी जान लगा देते हैं कि वह सबसे बेस्ट दिखें. इसके लिए आप सबसे पहले अपनी ड्रेस को शादी से पहले ट्राय करना ना भूलें. जी हां, आखिरी फिटिंग के लिए अपनी शादी से पहले अपनी वैडिंग ड्रेस को एक बार जरूर ट्राय करें. हो सके आप जो डाइट फॉलो कर रहे थे उसकी वजह से वजन कम ना हो गया हो. यही नहीं आप ड्रेस के साथ हेयर डू और मेकअप लुक को भी एक बार जरूर ट्राय कर लें. ताकि इसमें कुछ बदलाव करना हो तो आपके पास समय बचे.
सैंडल भी करें ट्राय
सैंडल का चुनाव बहुत मायने रखता है. दरअसल एगर आपकी सैंडल कहीं शू बाईट करती हो तो पूरी शादी में आप परेशान हो सकते हैं इसलिए पहले ही इसे जरूर ट्राय कर के देख लें. अगर आपको हील्स की आदत नहीं है तो आप कुछ टाइम पहले ही इस पर चलना सीख लें.
वेन्यू पर सामान रखने की जगह करें सुनिश्चत
कोशिश करें कि शादी से पहले कि आप कौन सा सामान वेन्यू पर रखेंगे ताकि कोई भी सामान को आपको खोजने में परेशानी ना हो.
एमरजेंसी किट पैक करें
आप शादी से जुड़े सामान का दो पैक बना कर जरूर रखें ताकि कहीं सामान मिलने में समस्या आए तो आप दूसरे एमरजेंसी किट का इस्तेमाल कर सकें. वहीं, आप अपने करीबी को उसके बारे में जरूर बता कर रखें. ताकि उसे खोजने में कोई परेशानी नहीं आएं.
दोस्त या प्लानर को सब बताएं
अपने वैडिंग प्लानर के साथ दोस्त को शादी की प्लानिंग के बारे में पहले से ही सबकुछ बता कर रखें. यह दुल्हा दुल्हन का सबसे व्यस्त रहने वाला दिन होता है, इसलिए हर चीज वह देखे यह पॉसिबल नहीं हो पाता. इसलिए वह इन सब बातों का जरूर ख्याल रखेंगे.
खूब सोएं
हम समझते हैं कि शादी की टेंशन लड़का और लड़की पर बहुत अधिक होती है पर शादी के पहले आपको भरपूर नींद भी लेना आवश्यक है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें:
Stomach Worm Treatment: पेट के कीड़े को करना है रात भर में शांत, तो अपनाएं ये उपाय