Summmer Holiday Trip: गर्मियां आते ही लोग कहीं न कहीं घूमने जरूर जाते हैं. पहाड़ों पर पर्यटकों का मेला सा लगा रहता है. खासतौर से अगर लॉंग वीकेंड पड़ जाए तो पूरा दिल्ली-एनसीआर आपको ऋषिकेश और मसूरी में ही दिखाई दे जाएगा. इस बार ईद की छुट्टी की वजह से लंबा वीकेंड पड़ रहा है ऐसे में अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको ऐसी जगह बता रहे हैं जहां आप 3-4 दिन की छुट्टियों में आराम से घूमकर आ सकते हैं. सुकून से आराम फरमा सकते हैं और अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 5 पर्यटन स्थल बता रहे हैं जो दिल्ली एनसीआर के पास हैं और आप कम बजट में यहां अपनी छुट्टियां बिता सकते हैं. इससे आपका मूड भी फ्रेश हो जाएगा. आइये जानते हैं आप कहां जा सकते हैं?
1- ऋषिकेश- मेट्रो सिटी की भीड़भाड़ से दूर आप सिर्फ 5 घंटे में ऋषिकेश पहुंच सकते हैं. गंगा किनारे बैठकर यहां सुकून के पल बिता सकते हैं. वीकेंड प्लान के लिए ऋषिकेश सबसे अच्छी जगह है. ऋषिकेश में कई एडवेंचर एक्टिविटी होती हैं आप उनका मज़ा ले सकते हैं. आप रिवर राफ्टिंग कर सकते हैं. यहां गंगा किनारे रिजॉर्ट बुक करके रह सकते हैं. जिसमें शाम को बोन फायर और म्यूजिक के साथ अपनी वीकएंड नाइट्स को खूबसूरत बना सकते हैं.
2- मसूरी- पहाड़ों की रानी मसूरी भी सैलानियों के बीच काफी फेमस प्लेस है. यहां सालभर खुशनुमा मौसम बना रहता है. मसूरी कैंप्टीफॉल का ठंडा पानी पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है. इसके अलावा मसूरे में साइट सीइंग और कई प्रसिद्ध मंदिरों को आप घूम सकते हैं. ज्वाला देवी का मंदिर काफी फेमस है आप यहां घूमने जा सकते हैं.यहां आप ट्रैकिंग कर सकते हैं. मसूरी को गंगोत्री और यमुनोत्री का प्रवेश द्वार माना जाता है.
3- धनोल्टी- उत्तराखंड में मसूरी से करीब 25 किलोमीटर दूर धनोल्टी पड़ता है. 3 दिन के वीकएंड में आप यहां घूमने जा सकते हैं. यहां देवगढ़ किला, इको पार्क, सुरकंडा देवी मंदिर, दशावतार मंदरि, कौड़िया वन जैसी खूबसूरत जगह हैं जहां आप घूम सकते हैं. ये एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. धनोल्टी में आप भरपूर प्रकृति का नज़ारा ले सकते हैं. यहां से वादियों का लुत्फ उठा सकते हैं.
4- धर्मशाला- गर्मी में घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत हिल स्टेशन है धर्मशाला. देवदार और पाइन के पेड़ों से घिरा हुआ धर्मशाला बेहद शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां ट्रैकिंग के अलावा कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटी होती हैं. आप धर्मशाला में नाइट कैंपिंग का भी मज़ा ले सकते हैं. धर्मशाला से सिर्फ 5 किलोमीटर की दूर पर मैक्लॉडगंज है ये भी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. ये दलाई लामा मंदिर या त्सुगलगखंग मंदिर के लिए प्रसिद्ध है. आप यहां भी घूम सकते हैं.
5- अल्मोड़ा- आप चाहें तो उत्तराखंड के अल्मोड़ा भी जा सकते हैं. यहां के खूबसूरत प्राकृतिक नजारे आपका मन मोह लेंगे. अल्मोड़ा में कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटी होती हैं जो बच्चों और बड़ों सभी को पसंद आएंगी. अल्मोड़ा में जीरो पॉइंट,डियर पार्क और दूनागिरी जैसी जगहों को आप एक्सप्लोर कर सकते हैं. आप बस या अपनी कार से अल्मोड़ा का सफर तय कर सकते हैं. ये ट्रिप आपके लिए काफी किफायती रहेगी.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: ये 5 फीलिंग बतांएगी कि आप कैसे रिलेशनशिप में है, कहीं इस रिश्ते में आपका दम तो नहीं घोंटू रहा?