Belly Fat Weight Loss Tips: आप सुबह (Morning) उठकर अपने दिन की शुरुआत जिस तरह से करते हैं दिनभर वैसा ही महसूस करते हैं. आपको अपने दिन की शुरुआत हेल्दी तरीके से करनी चाहिए. इससे वजन घटाने में भी मदद मिलेगी. सुबह आप जैसी डाइट लेते हैं जो काम करते हैं उसका असर दिनभर रहता है, इसलिए कहा जाता है कि सुबह उठकर ढ़ेर सारा पानी पीना (Drink Water) चाहिए. व्यायाम करना चाहिए. इससे आपको वेट कंट्रोल करने में मदद मिलेगी. एक बात आप ध्यान कर लें कि वजन बढ़ने में सालों लगते हैं तो घटाने में भी उतना ही वक्त लगेगा. आप चाहें कि 1-2 महीने में एकदम पतले-दुबले हो जाएं, तो थोड़ा मुश्किल है. मोटापा कम करने के लिए आपको डाइट और एक्सरसाइज करने की जरूरत होती है. इसके साथ हेल्दी रुटीन को भी फॉलो करना होता है. आज हम आपको सुबह की ऐसी 3 आदतें बता रहे हैं जो आपके वजन को कम करने में मदद करती हैं. आपको इन्हें जरूर अपनाना चाहिए.


1- सुबह गर्म पानी पीएं- वजन घटाने और स्वस्थ रहने के लिए सुबह उठकर गर्म पानी पीने की आदत बना लें. सुबह गर्म पानी पीने से पेट साफ रहता है और मेटाबॉलिज्म तेज होता है. आयुर्वेद में भी ये बात कही गई है कि सुबह 2 कप गुनगुना पानी पीने से आपका शरीर पूरे दिन ऊर्जावान रहता है. गर्मियों में भी सुबह की शुरुआत गुनगुना पानी से ही करनी चाहिए. आप चाहें तो गुनगुने पानी में नींबू या शहद मिलाकर भी पी सकते हैं. इससे वजन घटाने में मदद मिलेगी और स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा.


2- सुबह थोड़ी देर व्यायाम करें- मोटापा कम करने के लिए आपको सुबह वर्क आउट जरूर करना चाहिए. सुबह एक्सरसाइज करने से जमा फैट कम होता है और आप जल्दी पतले होते हैं. इसलिए आपको अपनी मॉर्निंग हैबिट में एक्सरसाइज या योग को जरूर शामिल करना चाहिए. इससे वजन घटाने में मदद मिलती है. सुबह व्यायाम करने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट करने और बीमारियों से दूर करने में मदद मिलती है. 


3- सुबह कुछ हेल्दी खाएं- आपको ऐसा नाश्ता ऐसा होना चाहिए जिसमें सभी जरूरी पोषक तत्वों शामिल हों. आपकी नाश्ते की थाली में प्रोटीन और फाइबर सही मात्रा में शामिल हों. हाई प्रोटीन और फाइबर वाला खाना खाने से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है. इससे वजन घटाने में मदद मिलती है. आप नाश्ते में अंडे, दूध, ड्राईफ्रूट्स, स्प्राउट्स, ब्राउन ब्रेड, शेक, स्मूदीज शामिल कर सकते हैं. इससे मेटाबॉलिज्म अच्छा होता है और कैलोरीज बर्न करने में भी मदद मिलेगी.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Health Tips: ग्रीन टी पीने का सही समय और तरीका क्या है, जानिए