Weight Loss Tips: खाना खाने के बाद रोज 15 मिनट करें ये आसन, मोटापा घटाने में मिलेगी मदद
Weight Loss Yoga: शरीर को सुडौल बनाने और पाचन शक्ति बढ़ाने के लिए आपको नियमित रूप से वज्रासन करना चाहिए. इससे आपका वजन भी कम होगा. वज्रासन करने से पेट की समस्याएं दूर रहती हैं. जानते हैं इसके फायदे
![Weight Loss Tips: खाना खाने के बाद रोज 15 मिनट करें ये आसन, मोटापा घटाने में मिलेगी मदद Weight Loss Tips: Benefits Of Vajrasana, Weight Loss Yoga And Helpful In All Tummy Problem Weight Loss Tips: खाना खाने के बाद रोज 15 मिनट करें ये आसन, मोटापा घटाने में मिलेगी मदद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/23/5e6f96d00d3dc94e3dd231886aecfc03_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weight Loss Yoga: वजन कम करने में योगा बहुत मददगार है. शारीरिक और मानसिक विकास के लिए योग बहुत जरूरी है. योग से इम्यूनिटी भी मजबूत होती है. ऐसे में अगर वजन कम करना चाहते हैं तो आप वज्रासन कर सकते हैं. वज्रासन करने में जितना आसान है, इसके फायदे उससे कहीं ज्यादा हैं. खासतौर से पाचनतंत्र को मजबूत बनाने के लिए वज्रासन काफी फायदेमंद माना जाता है. जो लोग घंटों एक जगह पर बैठकर काम करते हैं उनके लिए वज्रासन बहुत फायदेमंद है. इससे पैरों की मसल्स पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है और शरीर में ब्लड फ्लो सही तरीके से होने लगता है. नियमित रुप से वज्रासन करने से शरीर सुडौल बनता है और वजन कम करने में भी मदद मिलती है. जानते हैं वज्रासन करने का तरीका और इसके फायदे.
वज्रासन का अर्थ
वज्रासन का अर्थ है बलवान स्थिति. ये आसन पाचनशक्ति और स्नायुशक्ति देने वाला है इसलिए इसे वज्रासन कहते हैं.
वज्रासन करने का तरीका
1 सबसे पहले आप एक आसन बिछा लें.
2 अब आसन पर दोनों पैरों को घुटनों से मोड़कर एडि़यों के बल बैठ जाएं.
3 आपके पैरों के दोनों अंगूठे एक दूसरे से मिल जाने चाहिए.
4 पैर के तलवों के ऊपर नितम्ब होने चाहिए.
5 अब अपनी कमर को बिल्कुल सीधा रखें और दोनों हाथों को कोहनियों से बिना मोड़े अपने घुटने पर रख लें.
6 हाथों को जांघों पर रखें और सामने सीधा देखते रहें.
7 इस आसन को शुरुआत में 5 मिनट करें, बाद में इस बढ़ाकर 15 मिनट से आधा घंटा भी कर सकते हैं.
8 ये ऐसा आसन है जिसे आप खाना खाने के 5 मिनट बाद कर सकते हैं.
वज्रासन के फायदे
1 वज्रासन करने से शरीर का मध्यभाग सीधा रहता है.
2 इस आसन से आंखों की रौशनी तेज होती है.
3 मन को स्थिर करता है और माइंड को तेज करता है.
4 शरीर में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा करता है और रोगों को दूर करता है.
5 वज्रासन में बैठने से पाचन शक्ति तेज होती है.
6 खाना हजम करने और कब्ज दूर करने का काम करता है.
7 पेट की वायु को खत्म करता है और पेट के रोगों को दूर करता है.
8 वज्रासन से वजन कम करने और शरीर को सुडौल बनाने में मदद मिलती है.
9 रीढ, कमर, जांघ, घुटने और पैरों में ताकत और मजबूती आती है.
10 कमर और पैर का वायु रोग दूर होते हैं. नियमित रुप से इस आसन को करने से स्फूर्ति बढ़ती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: सुबह की ये ड्रिंक्स स्किन के लिए हैं फायदेमंद, चेहरा हमेशा दिखेगा जवान और आकर्षक
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)