Weight Loss Tips: मोटापे से हैं परेशान? तो रोज सुबह उठते ही पीना शुरू करें ये Drinks
Weight Loss Tips: शरीर अगर भारी-भरकम है तो यह आपकी सुंदरता पर असर डालता है. ऐसे में हम यहां आपको कुछ ऐसी ड्रिंक्स के बारे में बताएंगे जो वजन घटाने में मदद करेंगी.
Fat Cutter Drink: शरीर अगर भारी-भरकम है तो यह कहीं आपकी सुंदरता पर भी असर डालता है. यहीं नहीं मोटापा अपने साथ कई बीमारियों को भी लेकर आता है. गलत खान-पान और खराब लाइफस्टाइल वजन बढ़ने के सबसे बड़े कारण होते हैं. यदि आप अपना वजन घटाना चाहते हैं तो अपने खाने पीने की ओर ध्यान देने के अलावा भी कुछ ऐसी मॉर्निंग ड्रिंक्स का सेवन करें जो आपकी कैलोरी को जलाएं और शरीर के मेटाबॉलिज्म को भी बढ़ाकर वजन कम करने में मदद कर सकता है. ऐसे में हम यहां आपको कुछ ऐसी ड्रिंक्स के बारे में बताएंगे जो वजन घटाने में मदद करेंगी.
ग्रीन टी- ग्रीन टी में एंटीऑक्सिडेंट होता है जो चयापचय को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है ऐसे में अगर आप फिट रहना चाहते हैं तो रोजाना ग्रीन टी का सेवन करें. हालांकि आप इसका स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें नींबू का रस और शहद मिलाएं.
नींबू पानी- लंबे और थकान से भरे दिन के बाद आप नींबू पानी का सेवन कर सकते हैं. वहीं अपने दिन की शुरुआत एक गिलास गुनगुने नींबू पानी से करें. क्योंकि यह शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ाकर मोटापा कम करता है.
अजवाइन पानी- इसे कैरम सीड के नाम से भी जाना जाता है. अजवाइन चयापचय को बढ़ाने में मदद करता है इससे पाचन क्रिया तेज होती है और इसका सेवन करने से वजन कम करने में मदद मिलती है. इसके लिए अजवाइन को एक गिलास पानी में रात भर भिगोकर रखें. इसके बाद मिश्रण को छान लें और अगली सुबह इसे पी लें.
सौंफ पानी- शरीर की सूजन और अपच को कम करने के लिए सौफ का पानी बेहद फायदेमंद होता है. इसका सेवन करने से ये बॉडी को डिटॉक्स करने का काम करता है. इसे बनाने के लिए पानी में एक चम्मच सौंफ मिलाएं और इसे रात भर छोड़ दें. अगली सुबह पानी को छान लें और पी लें.
ये भी पढ़ें
Health Tips: सर्दियों में रोज खाएं सोंठ के लड्डू, शरीर में दिनभर रहेगी गर्मी
Hair Care Tips: Shampoo से बाल धोने के बाद हो जाते हैं फ्रिजी? तो अपनाएं ये तरीके
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )