Happy New Year 2022: परिवार और पार्टनर से हैं दूर, इन टिप्स को अपनाकर मनाएं शानदार न्यू ईयर
New Year 2022: पिछले 2 सालों में वीडियो कॉल और मोबाइल हमारे जीवन का बहुत बड़ा सहारा बन गया है. लोग एक दूसरे से दूर होते हुए भी वीडियो कॉल और फोन के जरिए एक दूसरे से जुड़े रहते हैं.
Happy New Year 2022 Celebration Ideas: नये साल में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में हर कोई न्यू ईयर को बेहतरीन ढंग से सेलिब्रेट करना (New Year Celebration 2022 Ideas) चाहता है. लेकिन, पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना के साए के बीच नये साल का आवागमन होने वाले है. ऐसे में ओमिक्रोन (Omicron Variant) के बढ़ते खतरे को देखते हुए इस बार दिल्ली समेत कई जगहों पर नये साल से पहले कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं. ऐसे में कई लोग अपने परिवार और पार्टनर से इस खास मौके पर दूर होंगे. ऐसे में कई बार मन बहुत दुखी हो जाता है. लेकिन, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो (Tips to Celebrate New Year 2022) करके आप परिवार और पार्टनर से दूर रहते हुए भी न्यू ईयर को हैप्पी (Happy New Year 2022) तरीके से मना सकते हैं-
वीडियो कॉल (Video Call) का ले सहरा
पिछले 2 सालों में वीडियो कॉल और मोबाइल हमारे जीवन का बहुत बड़ा सहारा बन गया है. लोग एक दूसरे से दूर होते हुए भी हम वीडियो कॉल और फोन के जरिए एक दूसरे से जुड़े रहते हैं. इस नये साल में अगर आप अपने परिवार और पार्टनर से दूर है तो उसमें उदास होने की जरूरत नहीं है. आप टेक्नॉलजी के सहारे एक दूसरे से जुड़े रह सकते हैं. वीडियो कॉल के जरिए आप अपने परिवार और पार्टनर का चेहरा देख सकते हैं. यह नये साल की सबसे मीठी शुरुआत होगी. इसके साथ ही काउंटडाउन (New Year 2022 Countdown) साथ में करते हुए एक-दूसरे को नए साल की बधाई दें.
वर्चुअल पार्टी (Virtual Party) करें
अगर आप परिवार से दूर भी हैं तो इसमें उदास होने वाली कोई बात नहीं है. ऐसे में आप परिवार के साथ कोई थीम बेस्ड पार्टी का आयोजन कर सकते हैं. इसके साथ ही आप पार्टनर और फैमली के साथ मिलकर वर्चुअल पार्टी का आयोजन कर सकते हैं. इसके साथ ही आप फेवरेट फूड या एक जैसी डिश बना या ऑर्डर करके एक पैजामा पार्टी (Pajama party) जैसा कुछ माहौल तैयार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Health Tips: आंखों को रखना चाहते हैं हेल्दी, इन फूड आइट्मस को जरूर करें मेन्यू में शामिल
फोटोज और वीडियो शेयर करें
कई बार रात के समय इंटरनेट साथ नहीं देता है. ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप परिवार को अपनी फोटो और वीडियो दोनों ही बनाकर भेज सकते हैं. आप जिस भी शहर में रह रहे हैं वहां आसपास का वीडियो भी भेज सकते हैं. इसके साथ ही कॉल पर बात करके भी फैमली और पार्टनर के साथ कनेक्ट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Health Tips: आप भी खाते हैं बासी खाना, जान लें इससे होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के बारे में...
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.