Happy New Year 2022: साल 2021 अपने अंतिम दौर (Good Bye 2021) में है. हम सभी पुराने साल की यादों को समेटे हुए नये साल में प्रवेश (Welcome 2022) करने वाले हैं. ऐसे में कई लोग नये साल के मौके पर न्यू ईयर पार्टी (New Party 2022) में एंजॉय करना पसंद करते हैं. यंगस्टर्स (New Year Party by Youngsters) में यह नये साल को लेकर बहुत ज्यादा उत्साह रहता है. कई शहरों में रेस्तरां (Restaurant) पब (Pub), डिस्को (Disco Party) और लाउंज में नये साल के वेलकम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. कई लोग पंब आदि में जाकर एंजॉय करना पसंद करते हैं. इसमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल होती है.


लेकिन, किसी पार्टी में जाने से पहले उसके बारे में सही जानकारी रखना बहुत जरूरी है. इससे आपका सेलिब्रेशन (New Year Celebration) किसी दुर्घटना में न तब्दील हो जाएं. कई बार ज्यादा क्रेज बड़ी परेशानी का कारण भी बन सकता है. तो चलिए जानते हैं किन लड़कियों को किन चीजों का ख्याल हमें रखना चाहिए जिससे एंजॉयमेंट के साथ-साथ सुरक्षा भी बनी रहें (Tips for Girls for Safe New Year Party). वह बातें हैं-


कैब या ऑटो का नंबर शेयर करें
आप रात में किसी भी पार्टी में जाने के लिए किसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट (Public Transport) का इस्तेमाल करने वाली है तो उसकी बुकिंग के बाद अपने परिवार, दोस्त या किसी भी करीबी को ऑटो या कैब (Share Details of Cab) का नंबर जरूर शेयर करें. इसके साथ ही अपने मोबाइल का GPS भी आन रखें. GPS ऑन रखने से आपकी लोकेशन अपने प्रियजनों को देखती रहेगी. किसी भी आपात स्थिति में वह आपके मदद कर सकते हैं और आपको आसानी से ट्रैक कर सकते हैं.


पार्टी वेन्यू की जानकारी दें
आप न्यू ईयर मनाने किसी भी पार्टी में जा रही हैं. इस पार्टी के वेन्यू (New Year Party Venue) की जानकारी आपके परिवार और दोस्तों को जरूर दें. जाने से पहले जगह को अच्छी तरह से इंटरनेट (Internet) पर चेक करें और इसके बाद उसका Address की पूरी जानकारी अपने प्रियजनों को दें. इससे किसी भी आपात स्थिति (Emergency Condition) में आपके परिवार वाले आसानी से आपको ढूंढ सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Welcome 2022: परिवार और दोस्तों को दें न्यू ईयर की बधाई, इस खास अंदाज में कहें Happy New Year


अनजान व्यक्ति के साथ पार्टी करने से बचें
न्यू ईयर के खास मौके पर बहुत से लोगों को पार्टी करना बहुत अच्छा लगता है. लेकिन, पार्टी करने के साथ इस बात का ख्याल रखें कि आप किसी अनजान व्यक्ति के साथ बिल्कुल पार्टी ना करें. पार्टी सिर्फ अपने जान पहचान वाले लोगों के साथ ही करें. इसके साथ ही अपने सभी फ्रेंड्स के साथ ही इस दिन को एंजॉय (Enjoy with Friends) करने की कोशिश करें.


ये भी पढ़ें: Health Tips: 'Irregular Periods' से हैं परेशान? इन फूड्स को करें अपने डेली डाइट में शामिल


पार्टी करते वक्त अपनी ड्रिंक खुद बनवाएं
पार्टी करते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि कि आप अपनी ड्रिंक खुद ही बनवाएं. इसके साथ ही अपनी ड्रिंक को अपने साथ ही रखें. अगर कोई अनजान व्यक्ति ड्रिंक दे तो उसे मना कर दें. इसके साथ ही ऐसे मामले में केवल अपने दोस्तों पर ही भरोसा करें. सॉफ्ट ड्रिंक पीने वाले पैक्ड ड्रिंक (Packaged Drinks) ही लें.


सोशल मीडिया (Social Media) लोकेशन ना करें शेयर
कई लोगों की आदत होती है कि वह हर मिनट अपनी लोकेशन और स्टेटस शेयर करते रहते हैं. ऐसा करने से बिल्कुल बचें. जब तक पार्टी करके घर ना पहुंच जाए तब तक सोशल मीडिया पर तस्वीर ना शेयर करें. लाइव लोकेशन शेयर करना की बार बड़ी मुसीबत में डाल सकता है.  


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.