What To Ask Before Getting Married: शादी का फैसला जिंदगी भर का होता है. इसके लिए एक झटके में या बिना सोचे समझे हां नहीं करना चाहिए. आप जो फैसला करेंगे उसी के साथ जिंदगी भर रहना है, इसलिए सोच समझकर आपस में बात करके ही शादी का फैसला लें. भले ही आप किसी से प्यार करते हों या फिर अरेंज मैरिज हो रही हो, आपको शादी से पहले कुछ बातें खुलकर करनी चाहिए. ‘हां’ करने से पहले 2-3 बार सोच लें. आपको अपने पार्टनर के साथ बात करनी चाहिए. शादी के बाद कुछ अहम पहलू होते हैं उन पर चर्चा करनी चाहिए. अगर आप लोगों की राय मिलें तभी शादी के लिए हां करें. आइये जानते हैं शादी के हां करने से पहले अपने पार्टनर से कौन सी बातें करनी चाहिए.
1- आमदनी और ख़र्च पर बात करें- रिश्तों में पैसे रुपए की बातें करना अच्छा नहीं माना जाता है, लेकिन ये सबसे जरूरी है. अक्सर शादी के बाद पति पत्नियों में पैसे रुपए या फिर खर्चों को लेकर लड़ाई झगड़ा होता है. इसके लिए जरूरी है कि आप अपने पार्टनर से आमदनी और खर्चे को लेकर खुलकर बात करें. इससे आप दोनों को एक-दूसरे की आदत के बारे में पता चल जाएगा. शादी के बाद रिश्ते में कड़वाहट भरने से कहीं अच्छा है कि आप शादी के पहले ही इस मुद्दे पर बातचीत कर लें.
2- बच्चे करने हैं या नहीं- शादी के बाद सबसे अहम चीज हो जाती है बच्चे करना. घर वाले शादी के बाद ही बच्चे के लिए प्रेशर बनाने लगते हैं. ऐसे में आपको इस बारे में शादी से पहले ही खुलकर बात कर लेनी चाहिए. क्या आपको बच्चा चाहिए? अगर हां, तो कितने साल बाद प्लान करना है? इससे आप दोनों के बीच झगड़ा नहीं होगा और लाइफ आसान हो जाएगी.
3- पैरेंट्स को साथ रखना है या नहीं- शादी के बाद सास-बहु के झगड़े तो होते ही हैं. हालांकि आजकल सिंगल और न्यूक्लियर फैमिली का जमाना है. ऐसे में कई बार लड़की को लगता है कि शादी के बाद हम अकेले रहेंगे और लड़के लिए ये मुश्किल हो जाता है. इससे झगड़े बढ़ते हैं. बेहतर होगा आप इस बारे में पहले ही बात करके सुनिश्चित कर लें कि पैरेंट्स साथ रहेंगे या आप अकेले रहेंगे.
4- करियर गोल क्या है- कई बार शादी के बाद लड़कियां अपनी जॉब छोड़ देती हैं. पार्टनर के शहर बदलने या विदेश जाने पर लड़कियों को ऐसा करना पड़ जाता है. इससे कई बार लड़ाई-झगड़े में तकरार और बढ़ती है. ऐसे में बेहतर होगा आप अपने पार्टनर से इस बारे में पहले ही बात कर लें, कि शहर या देश में अच्छी नौकरी मिलने पर साथ रहेंगे या फिर दोनों अलग-अलग शहरों में रहकर भी काम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Relationship Advice : पार्टनर से भूलकर भी न पूछें ये सवाल, वरना रिश्ते में आ सकती है दरार