Relationship Tips: फिल्म Gehraiyaan से सीखें प्यार और रिश्ते की गहराइयां
Relationship Tips: रिश्ते में प्यार और झगड़ा आम बात है. दोनों लोग अलग-अलग सोच वाले होते हैं, लेकिन रिश्ते को चलाने के लिए आपका एक ट्रैक पर आना जरूरी है. इसके लिए दोनों को कोशिश करनी पड़ती है.
Love And Relationship: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे की फिल्म गहराइयां एक ऐसी फिल्म है, जो जिंदगी के रिश्तों, प्यार और भावनाओं के महत्व को समझाती है. इस फिल्म को आप काफी हद तक अपने जीवन से जोड़कर देख सकते हैं. फिल्म से रिश्तों की गहराइयों को समझा जा सकता है. आइये जानते हैं आपके रिश्ते की गहराइयों को कैसे छूती है ये फिल्म.
1- पार्टनर को नज़रअंदाज करना- हर कोई अपनी जिंदगी में एक ऐसा पार्टनर चाहता है जिससे वो अपने दिल की हर बात कह सके. जिसका भरोसा और विश्वास आपके ऊपर हो, जो मुसीबत में भी आपका साथ दे. हालांकि कई बार हम ऐसे व्यक्ति को हल्के में लेने लगते हैं. इससे सामने वाले की रुचि आपमें कम होने लगती है. कई बार ऐसे व्यक्ति दूसरी जगह से प्यार की तलाश करने लगते हैं. इसलिए एक दूसरे को कभी भी नज़रअंदाज न करें.
2- खुलकर बात करें- किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए कम्युनिकेशन बहुत जरूरी है. अगर आपको कुछ महसूस हो रहा है तो जरूर अपने पार्टनर के साथ शेयर करें. आप ऐसा न सोचें कि सामने वाले को कभी पता नहीं चलेगा. आप अपनी स्थिति के बारे में बात करें.
3- अपने पार्टनर की खुशी और पसंद को जानें- किसी भी रिश्ते में दोनों की खुशियां मैटर करती हैं. अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए एक दूसरे की खुशियां, पसंद ना पसंद को जानें. कभी-कभी अपने पार्टनर की खुशी के लिए ही कोई काम करें. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो साथी का दूसरी ओर जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं है.
4- स्मार्टनेस से काम लें- अगर आप इनोसेंट हैं तो ये अच्छी बात है, लेकिन रिश्ते को निभाने के लिए आपको स्मार्ट होना जरूरी है. अगर आपका पार्टनर आपकी टांग खीचता है आपको लेकर मजाक करता है तो वो किस लिमिट तक और कहां तक होने चाहिए ये आपको पता होना जरूरी है. अपने आस-पास क्या चल रहा है आपको समझना होगा.
5- कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं है- ऐसा नहीं है कि किसी का रिश्ता एकदम परफेक्ट हो. रिलेशनशिप में कभी लड़ाई-झगड़ा, प्यार और कभी तकरार बनी रहती है. ऐसा नहीं है कि आपके साथ ही ये हो रहा है. हालांकि ये आपके ऊपर है कि आप इसे किस तरह हैंडल करते हैं.
ये भी पढ़ें: Relationship: दिल टूटने के बाद क्या आता है लड़कियों के दिमाग में? क्या-क्या करती हैं वो