Health Tips: सुबह खाली पेट टमाटर खाने से मिलते हैं गजब के फायदे, जानिए टमाटर खाने के 10 बड़े लाभ
Benefits Of Tomato: टमाटर स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है. सुबह खाली पेट टमाटर खाने से गजब के फायदे मिलते हैं. अगर आप टमाटर जैसी लाल और ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो रोज टमाटर खाएं.
Tomato For Health: घरों में सब्जी में पड़ने वाला टमाटर न सिर्फ सब्जी और दाल का स्वाद बढ़ाता है बल्कि टमाटर खाने से स्वास्थ्य को कई फायदे मिलते हैं. टमाटर का उपयोग सब्जी, दाल, सलाद, सूप और चटनी के रूप में किया जाता है. टमाटर को स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. इसका उपयोग सौंदर्य के लिए इस्तेमाल होने वाले कई घरेलू नुस्खों में किया जाता है. इतना ही नहीं टमाटर का उपयोग कई ब्यूटी प्रोडक्ट में भी किया जाता है. टमाटर विटामिन सी, लाइकोपीन, विटामिन, पोटैशियम से भरपूर होता है. इसे खाने से कोलेस्ट्रॉल लेवल कम होता है. वजन घटाने में भी टमाटर मदद करता है. आइये जानते हैं टमाटर खाने से क्या फायदे मिलते हैं.
टमाटर खाने के फायदे
1- अगर आप सुबह खाली पेट यानी बिना पानी पिए एक पका हुआ टमाटर खाते हैं तो ये आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है.
2- जो बच्चे सूखा रोग से ग्रसित हैं उन्हें आपको रोज एक गिलास टमाटर का जूस पिलाना चाहिए. इससे उन्हें फायदा होगा.
3- टमाटर खाने से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में मदद मिलती है.
4- वजन घटाने के लिए आप टमाटर खाएं. आप सलाद में टमाटर खा सकते हैं या फिर 1-2 गिलास टमाटर का जूस पी सकते हैं.
5- जो लोग गठिया रोग से परेशान हैं उन्हें टमाटर का सेवन करना चाहिए. टमाटर के जूस में अजवाइन मिलाकर पीने से आराम मिलेगा.
6- अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो आपको टमाटर खाना चाहिए. इससे शरीर को विटामिन सी मिलता है जो फायदेमंद होता है.
7- पेट में कीड़े की समस्या होने पर खाली पेट टमाटर में काली मिर्च मिलाकर खाने की सलाह दी जाती है.
8- अगर आप रोजाना एक कच्चा टमाटर खाते हैं तो इससे चेहरे पर चमक आती है.
9- टमाटर खाने के अलावा लगाने से भी चेहरा ग्लो करता है. इसके लिए टमाटर के गूदे को चेहरे पर रगड़ें और निखार पाएं.
10- टमाटर खाने से डायबिटीज में फायदा मिलता है और आँखों की रौशनी बढ़ती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Acidity Problem: चुटकियों में दूर करें गैस, एसिडिटी भगाने का टेस्टेड एंड ट्राइड फॉर्मूला
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )