पेरेंट्स की इन गलत आदतों की वजह से बिगड़ सकते हैं बच्चे, समय रहते व्यवहार में करे बदलाव
Children Care : माता-पिता को अपने बच्चों को सही सीख देने की जरूरत होती है. लेकिन कुछ गलतियों की वजह से आपका बच्चा बिगड़ सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में-
![पेरेंट्स की इन गलत आदतों की वजह से बिगड़ सकते हैं बच्चे, समय रहते व्यवहार में करे बदलाव What are the most common parenting mistakes पेरेंट्स की इन गलत आदतों की वजह से बिगड़ सकते हैं बच्चे, समय रहते व्यवहार में करे बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/2429e9b04277fe17ddfdaa3f033373e31661182916807429_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parenting Tips: बच्चे के जन्म के बाद से ही माता-पिता को अपने बच्चों का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है. स्वस्थ शरीर से लेकर अच्छी परवरिश देना माता-पिता का कर्तव्य होता है. खासतौर पर परवरिश अच्छा हो तो बच्चा बुलंदियों को छू सकता है. माता-पिता की अच्छी सीख और बेहतर समझ से बच्चों को समझार बना सकते हैं. लेकिन कभी-कभी माता-पिता द्वारा अनजाने में की गई चूक बच्चों के स्वभाव को बिगाड़ सकती है. आज हम पेरेंट्स की उन आदतों और गलतियों के बारे में बताएंगे जिससे बच्चों के बिगड़ने की संभावना होती है. आइए जानते हैं इसके बारे में-
बच्चों को फोन का इस्तेमाल करने की छूट देना
इन दिनों जन्म के कुछ माह बाद से ही बच्चों के हाथ में मोबाइल थमा दिया जाता है. कई माता-पिता की सोच होती है कि इससे बच्चा शांत रहता है. इसलिए उन्हें फोन देना सही है, लेकिन आपकी इस आदत या गलती के कारण आपका बच्चा बिगड़ सकता है. इतनी सी उम्र से ही अगर आप बच्चों को फोन की आदत डलवाते हैं तो सोचिए आगे उनकी क्या स्थिति होगी. सीधे तौर पर गए तो फोन से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास रूक सकता है.
समझाने के बजाय डांटना
बच्चों की गलती पर उनके ऊपर चिल्लाना या हाथ उठाना समस्या का समाधान नहीं होता है. इस बात को हर माता-पिता को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए. अगर आप बच्चों को समझाने के बजाय डांट रहे हैं तो इससे आपका बच्चा और अधिक गुस्सैल प्रवृति का बन सकता है.
धैर्य के साथ काम करने की सीख न देना
आधुनिक समय की पीढ़ी धैर्य के साथ काम करने से कतराती है. अगर आप अपने बच्चों को धैर्यवान बनाना चाहते हैं तो पहले खुद धैर्य के साथ काम करने की आदत डालें. हर बच्चा अपने माता-पिता और आसपास रहने वालों से ही सीखता है.
जीतने की होर लगाना
आजकल के बच्चों में बात-बात पर जीतने की भावना काफी तेजी से बढ़ रही है. कॉम्पटीशन का दौर है, लेकिन अगर आप अपने बच्चों को काफी रफ्तार देंगे तो हो सकता है कि वह समय से पहले थक जाए. इसलिए कोशिश करें कि उन्हें जीतने की होर में न घुसाएं. बल्कि उनकी इच्छाओं को समझकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए कहें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)