High Cholesterol Signs: हाथों में दिखें इस तरह के संकेत, तुरंत करें डॉक्टर से संपर्क
Cholesterol Symptoms : शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ने से कई तरह की बीमारियां होने का खतरा रहता है. आइए जानते हैं हाथों में कोलेस्ट्रॉल का लक्षण देखने के उपाय.
High Cholesterol : शरीर में बढ़ता बैड कोलेस्ट्रॉल कई गंभीर बीमारियों को जन्म दे सकता है. इसकी वजह से रक्त वाहिकाएं (Blood Vessels) ब्लॉक हो सकती हैं, जो आपके दिल से लेकर पूरी बॉडी को प्रभावित कर सकता है. शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ने से पूरी बॉडी में ब्लड की आपूर्ति सही तरीके से नहीं हो पाती है. इसकी वजह से हाई ब्लड प्रेशर के साथ-साथ डायबिटीज होने की संभावना भी बढ़ जाती है.
कैसे बढ़ता है बैड कोलेस्ट्रॉल
अधिक मात्रा में तला-भुना खाने की वजह से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का खतरा रहता है. खासतौर पर बाजार में बिकने वाले ऑयली फूड्स में काफी ज्यादा सैच्युरेटेड फैट (Saturated Fat) होते हैं, जो आपके ब्लड में बैड कोलेस्ट्रॉल (Bad Cholesterol) का स्तर बढ़ा देते हैं. शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने का पता लगाने के लिए एक्सपर्ट्स लिपिड प्रोफाइल टेस्ट (Lipid Profile Test) कराने की सलाह देते हैं. इसके अलावा शरीर में दिखने वाले कुछ लक्षणों के माध्याम से भी आप कोलेस्ट्रॉल का पता लगा सकते हैं.
हाथ में कोलेस्ट्रॉल के लक्षण
हाथों में हो सकता है तेज दर्द
हार्ट ब्लड को सही तरीके से पंप नहीं करता है तो इसकी वजह से हाथों में खून की सप्लाई होने लगती है. इस वजह से काफी तेज दर्द होने लगता है. अगर आपको इस तरह के लक्षण महसूस हों तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें.
हाथों की नसों में दर्द
हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या से जूझ रहे व्यक्तियों के हाथों की नसों में भी तेज दर्द होता है. इसकी वजह से हाथों में तेज झनझानट होने लगती है. अगर इस तरह के लक्षण आपको दिखे तो तुरंत कोलेस्ट्रॉल की जांच कराएं. ताकि आपका समय पर इलाज शुरू किया जा सके.
नाखून नीले पड़ना
शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ने से नाखूनों का रंग नीला या गुलाबी पड़ सकता है. दरअसल, नाखून में खून की आपूर्ति होती है, जिसकी वजह से नाखून के रंग में बदलाव नजर आ सकते हैं. इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें-
Kajal Hacks: काजल के इस हैक्स से अपने आंखों को दें बोल्ड लुक
Lipstick Shade: 50 साल की उम्र में भी दिखेंगी जवां, इस तरह करें लिपस्टिक शेड का सिलेक्शन