Train Hindi Word: आपने अपनी जिंदगी में कभी ना कभी ट्रेन का सफर जरूर किया होगा. सफर के दौरान आप तमाम रेलवे स्टेशन से गुजरे होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन और रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहते हैं? आपको इन दोनों शब्दों की हिंदी जानकर थोड़ी हैरानी भी होगी क्योंकि शायद आप उन शब्दों से अनजान हो सकते हैं. चलिए आज आपको इन दोनों शब्दों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.
ट्रेन को हिंदी में यह कहते हैं
ट्रेन को हिंदी में 'लौह पथ गामिनी' कहते हैं. इसके अलावा इसे आसान भाषा में रेलगाड़ी भी कह देते हैं. लेकिन रेलगाड़ी हिंदी और अंग्रेजी का मिश्रित शब्द है. दरअसल, ट्रेन लोहे की पटरी पर चलती है और इसलिए इसे 'लौह पथ गामिनी' कहा जाता है. अक्सर इन शब्दों का इस्तेमाल काफी कम किया जाता है, जबकि अंग्रेजी के शब्द ट्रेन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है.
रेलवे स्टेशन की हिंदी भी जान लीजिए
अब आप ट्रेन की हिंदी तो जान चुके हैं, तो चलिए रेलवे स्टेशन के हिंदी शब्द के बारे में भी जान लेते हैं. रेलवे स्टेशन को हिंदी में 'लौह पथ गामिनी विराम बिंदु' और 'लौह पथ गामिनी विश्राम स्थल' कहते हैं. इसके अलावा कई बार देसी भाषा में इसे रेलगाड़ी पड़ाव स्थल भी कह देते हैं.
इन हिंदी शब्दों का बहुत कम होता है इस्तेमाल
दरअसल हिंदी भाषी इलाकों में भी अंग्रेजी के इन शब्दों का बोलबाला है. लोग हिंदी के शब्दों का बेहद कम इस्तेमाल कर रहे हैं. इसकी एक वजह इन शब्दों का कठिन होना भी हो सकता है. खासतौर से युवा पीढ़ी हिंदी के इन शब्दों से ज्यादा अनजान नजर आती है. भले ही इन शब्दों का प्रयोग कम किया जाए लेकिन इनका ज्ञान जरूर होना चाहिए.