Men In Love: लड़कियों का तो पता होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं क्या करते हैं लड़के किसी से सच्चा प्यार करने के बाद?
Love Goals: लड़कियों को अक्सर हमने देखा है कि जब वो किसी के प्यार में होती हैं तो अपने आप को पूरी तरह से अपने पार्टनर के लिए समर्पित कर देती हैं लेकिन जब लड़के प्यार में पड़ते हैं तो वो क्या करते हैं.
Men In Love: प्यार दुनिया का सबसे शानदार एहसास है. जब आप किसी के प्यार में होते हैं तो मानों आपकी पूरी दुनिया ही बदल जाती है. लड़कियों को अक्सर हमने देखा है कि जब वो किसी के प्यार में होती हैं तो अपने आप को पूरी तरह से अपने पार्टनर के लिए समर्पित कर देती हैं, लेकिन सवाल यहां ये खड़ा होता है कि जब लड़के प्यार में पड़ते हैं तो वो क्या करते हैं, क्योंकि वो लड़कियों की तरह अपने आप को बहुत ज़्यादा एक्सप्रेस नहीं कर पाते हैं.
किसी भी कीमत पर आपके साथ रहने के लिए लगा देते हैं जी-जान-
जब लड़के किसी के प्यार में पड़ते हैं तो वो ये भूल जाते हैं कि असल में वो कौन हैं. उनका सिर्फ एक फोकस होता है और वो होता है आपके साथ ज़िंदगी बिताना. इसके अलावा वो जैसे सब कुछ भूल जाते हैं. अगर कोई लड़का किसी लड़की के साथ रहने के लिए ऐड़ी-चोटी का ज़ोर लगा रहा है तो समझ लीजिए कि उससे ज़्यादा प्यार उस लड़की को कोई भी नहीं कर पाएगा.
किसी और लड़की की तरफ नज़र भी नहीं उठाते-
लड़के किसी भी रिश्ते में बंधने से डरते हैं लेकिन जब उन्हें किसी से सच्चा प्यार हो जाए तो उस लड़की के साथ बंधन में बंध जाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते साथ ही किसी भी दूसरी लड़की की तरफ मुड़कर भी नहीं देखते. उनका ऐसा करना ही उनके प्यार की पहचान है.
उनके लिए मैटर करती है आपकी कही हर एक बात-
जब लड़के किसी के प्यार में होते हैं तो वो आपकी हर बात को गौर से सुनते हैं. वो आपकी हर बात पर अटेंशन पे करते हैं और आपको ये ज़ाहिर कर देते हैं कि आपकी हर मुद्दे पर रॉय उनके लिए बहुत ज़रूरी है. अगर आपकी ज़िंदगी में भी कोई ऐसा ही शख्स है तो यकीन मानिए कि उससे बेहतर साथी आपको कहीं और नहीं मिल सकता.