Homemade Natural Face Wash: आजकल लोग फेस वॉश करने के लिए साबुन या मार्केट में मिलने वाले कैमिकल से भरे फेसवॉश का इस्तेमाल करते हैं. लंबे समय तक इन चीजों का इस्तेमाल करने से चेहरा रूखा और बेजान हो जाता है. ऐसे में आपको इन चीजों के ज्यादा इस्तेमाल से बचना चाहिए. आपके घर में ऐसी कई चीजें मौजूद हैं जिनसे आप चेहरे को साफ कर सकते हैं. इनके इस्तेमाल से रंगत में निखार आएगा और आपका फेस ग्लो करने लगेगा. आइये जानते हैं आप कौन सी चीजों के चेहरा धो सकते हैं.
कच्चा दूध- अगर आपके चेहरे पर गंदगी लगी है तो आप कच्चा दूध इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे त्वचा पर जमा मैल साफ हो जाता है. आपको क्या करना है कच्चा दूध लेकर रुई की मदद से चेहरे पर इसे लगाना है. सूखने के बाद एक-दो बार फिर से इसे लगाएं और फिर पानी से धो लें. इससे आपकी त्वचा अंदर तक क्लीन हो जाएगी.
गुलाब जल- आप रात में सोने से पहले गुलाब जल का इस्तेमाल करें. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाने से गंदगी साफ हो जाएगी. आप इसके बाद सुबह गुनगुने पानी से अपने फेस को धो लें. इससे आपको फेसवॉश या साबुन की जरूरत नहीं पड़ेगी.
खीरा- अगर आप फेसवॉश या साबुन का इस्तेमाल चेहरे पर नहीं करना चाहते तो इसके लिए खीरे के रस से थोड़ी देर मसाज कर लें. आपको एक खीरा लेना है उसे कद्दूकस कर लें. अब इसके पल्प को चेहरे पर लगा लें. आप चाहें को खीरे के रस में दही भी मिक्स कर सकते हैं. इसे लगाने के करीब 10 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें.
दही और शहद- दही और शहद भी फेस को क्लीन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इससे चेहरे पर निखार आ जाता है. आपको क्या करना है करीब 1 चम्मच दही लेना है इसमें शहद मिला लें और पेस्ट जैसा बना लें. अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें. 5 मिनट बाद धो लें.
टमाटर-आप टमाटर से भी फेस की क्लीनिंग कर सकते हैं. इसके लिए टमाटर को एक चम्मच दूध और नींबू के रस में मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इससे रगड़ते हुए अपने चेहरे को धो लें. इससे चेहरे पर निखार आएगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Skin Care: गर्मी में बार-बार धोते हैं चेहरा? जानिए दिन में कितनी बार फेसवॉश करना चाहिए