Breakfast, Lunch और Dinner को हिंदी में क्या कहते हैं? जानिए अंग्रेजी के इन प्रसिद्ध शब्दों की हिंदी
सभी लोगों की दिन की शुरुआत ब्रेकफास्ट के साथ होती है. लेकिन क्या आप अंग्रेजी के इस शब्द का हिंदी अर्थ जानते हैं? अगर नहीं, तो आज आपको कुछ अंग्रेजी के शब्दों की हिंदी बता रहे हैं.
Breakfast, Lunch, Dinner Hindi: अधिकतर लोग आम बोलचाल में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. वैसे तो यह अंग्रेजी के शब्द हैं, लेकिन इनका बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है और इस वजह से हमें कभी यह महसूस नहीं होता कि ये शब्द हिंदी के नहीं है. क्या आप जानते हैं इन शब्दों की हिंदी क्या है? चलिए आज आपको ऐसे ही कुछ शब्दों की हिंदी के बारे में बता रहे हैं.
ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की हिंदी जान लीजिए
ब्रेकफास्ट को हिंदी में 'सुबह का जलपान' और 'सुबह का नाश्ता' कहते हैं. इसके अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में इसे 'कलेवा' भी कहा जाता है. अगर लंच की बात करें तो इसे हिंदी में 'दोपहर का भोजन' और 'अल्पाहार' कहा जाता है. वहीं डिनर को हिंदी में 'रात का भोजन कहा' जाता है. वैसे तो इन तीनों शब्दों का मतलब खाने से जुड़ा हुआ है, लेकिन समय के अनुसार अंग्रेजी में यह शब्द अलग-अलग हैं.
डाइट और डाइनिंग टेबल की हिंदी भी जान लीजिए
अक्सर आपने सुना होगा कि हमें बेहतर स्वास्थ्य के लिए 'बैलेंस डाइट' का सेवन करना चाहिए. यह का अंग्रेजी का शब्द है और इसे हिंदी में 'संतुलित आहार' कहते हैं. संतुलित आहार का मतलब ऐसे खाने से होता है जिसमें हमें सभी जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं. इसके अलावा डाइनिंग टेबल को हिंदी में 'भोजन मेज' और 'भोजन पटल' कहा जाता है. इसी तरह ऐसे कई शब्द होते हैं, जिन्हें हम अंग्रेजी में बोलते हैं और उनकी हिंदी हमें नहीं पता होती.
आपको जानकर हैरानी होगी कि खान-पान से जुड़ी तमाम चीजों के शब्द अंग्रेजी से लिए गए हैं और इनका बड़े पैमाने पर हिंदी भाषी क्षेत्रों में भी इस्तेमाल किया जाता है. गिलास से लेकर टेबल, मील, फ़ूड आदि कुछ ऐसे शब्द हैं, जो आपको हर दिन सुनने को मिल जाएंगे. धीरे-धीरे लोग अंग्रेजी के शब्दों को अपनी दिनचर्या में शामिल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Health Care: दूध पीना नहीं है पसंद तो कैल्शियम के लिए इन चीजों का करें सेवन