Love With Best Friend's Ex: अक्सर फिल्मों में आपने देखा होगा कि दोस्त के एक्स से प्यार हो जाता है. ऐसा हकीकत में भी खूब होता है. कब आपको अपने दोस्त की एक्स पसंद आ जाए या कब आपकी फ्रेंड का बॉयफ्रेंड आपको अच्छा लगने लग जाए कहा नहीं जा सकता. ये दिल है और दिल कब किस पर आ जाए आपको खुद पता नहीं चलता, लेकिन सवाल उठता है कि क्या ऐसा करना गलत है. शायद नहीं ये आपके और सामने वाले के दिल का मामला है. इसे दबाने से या इससे दूर भागने से कुछ नहीं होगा. जरूरत है आपको इसे समझने की और इसका सामना करने की. अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो इन बातों का ख्याल रखें.
ये भी पढ़ें: Mindfulness: क्या है माइंडफुलनेस टेक्नीक? जानिए कैसे उठाएं इसका फायदा
1- क्या ये प्यार है या आकर्षण- कई बार ऐसा होता है कि आपकी फ्रेंड का ब्रेकअप हुआ होता है और आप दोनों का पैचअप करवाते-करवाते खुद उसमें उलझ जाते हैं. आप अपनी दोस्त के एक्स बातें करने लगते हैं और आपको अट्रैक्शन हो जाता है. आपको लगने लगता है कि आपको उससे प्यार हो गया है. कई बार ये कुछ दिनों का अट्रैक्शन होता है, लेकिन अगर आपका दिल महीनों उसके लिए धड़कता रहे तो समझिए आपको प्यार हो चुका है.
2- दोस्त को जल्द बता दें- अगर आप अपनी दोस्त के एक्स को डेट कर रहे हैं तो कड़ा दिल करके पहले अपने दोस्त को जरूर बता दें. भले ही ये सुनकर आपके दोस्त को अच्छा नहीं लगेगा, लेकिन कहीं और से पता चलने पर आपकी दोस्ती में दरार आ सकती है. अगर आप बताएंगे तो भले ही वो आपको बुरा-भला कहे, लेकिन वक्त के साथ जख्म भर जाएगा.
3- चुनौतियों के लिए तैयार रहें- ऐसे रिश्ते में कई तरह की चुनौतियां आती है. जैसे हो सकता है आप जिससे प्यार करने लगे हैं वो आपकी तुलना अपने एक्स से करे. कई बार आपके दोस्त और उसके एक्स का आमना सामना हो. ऐसे में आप असहज हो सकते हैं. अगर आपके दोस्त ने अपने एक्स के बारे में कुछ नेगेटिव बातें बताई हैं तो उन्हें भी भूलना होगा.
4- पीठ पीछे लोग काफ़ी कुछ कहेंगे- कई बार ऐसे रिश्ते में लोग पीठ पीछे काफी कुछ कहते हैं. इसके लिए आप तैयार रहें. ये गॉसिप या बुराई हो सकती है, मिर्च मसाले के साथ आप तक पहुंचती है. आपको इन बातों से प्रभावित नहीं होना है. इससे आपके रिश्ते पर चोट आ सकती है.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: अपने प्यार की इम्यूनिटी को करें बूस्ट, मजबूत रिश्ते के लिए जरूरी हैं ये 3 गोली